Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर की सोनम रघुवंशी, 23 मई को अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून पर गई थी और फिर ये कपल गायब हो गया था। इसके 11 दिन बाद मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। अब 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे के पास सोनम बेहोशी की हालत में मिली है। फिलहाल उसे पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
ढाबा संचालक साहिल यादव ने मीडिया को बताया कि सोनम देर रात करीब एक बजे आई और रोते हुए घरवालों से बात कराने के लिए कहा। ढाबा संचालक ने अपने मोबाइल से सोनम को कॉल करने दिया और फिर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
सोनम की हालत गंभीर, बयान देने में असमर्थ
गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा के मुताबिक, सोनम मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद थकी हुई है। उसे कई दिनों से नींद नहीं आई है और फिलहाल वह कुछ भी बयान देने की स्थिति में नहीं है। वह किस रास्ते से गाजीपुर तक पहुंची, इसका अभी तक कोई स्पष्ट विवरण सामने नहीं आया है।
मेघालय पुलिस करेगी पूछताछ
गाजीपुर पुलिस ने मेघालय पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि मेघालय पुलिस सोनम को लेने के लिए रवाना हो चुकी है। चूंकि यह मामला एक अन्य राज्य से संबंधित है, इसलिए गाजीपुर पुलिस कोई स्वतंत्र कार्रवाई नहीं कर सकती जब तक मेघालय की टीम नहीं पहुंचती।
मेघालय पुलिस का दावा: पत्नी ने कराई सुपारी से हत्या
मेघालय के DGP आई. नोंगरांग के अनुसार, सोनम ने पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी सोशल मीडिया के जरिए गिरफ्तारी की पुष्टि की है। फिलहाल एक और आरोपी की तलाश की जा रही है।
परिवार का दावा: बेटी निर्दोष, जांच CBI से हो
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी बेगुनाह है और उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है। वहीं, मां संगीता रघुवंशी ने मामले की CBI जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और उनकी बेटी को न्याय मिले।
गवाहों और गाइड्स के बयानों से खुली परतें
शिलॉन्ग के एक गाइड अल्बर्ट पैड ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 23 मई को सोनम और राजा के साथ तीन अन्य युवक भी देखे गए थे। अल्बर्ट ने बताया कि उसने कपल को गाइड सेवा देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने किसी और गाइड को चुना। उन्होंने एक रात शिपारा होम स्टे में बिताई और अगली सुबह बिना गाइड लौट गए थे।
हनीमून की शुरुआत और जांच की कोशिशें
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना हुए। पहले उन्होंने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन किए और फिर मेघालय पहुचे। 24 मई के बाद से दोनों के फोन बंद हो गए थे।
राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद ने मिलकर 25 मई से उनकी खोज शुरू की। गुवाहाटी से शिलॉन्ग और फिर सोरा जाकर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी, लेकिन स्थानीय थाने में गंभीरता नहीं दिखाई गई। एक मोपेड किराए पर देने वाले व्यक्ति ने उन्हें राजा की बाइक मिलने की जगह बताई, जिससे पता चला कि कुछ अनहोनी हो चुकी है।
Indore Couple Missing Twist: राजा हत्याकांड में इंदौर पुलिस का बड़ा खुलासा, सोनम ने बैंक से निकाले थे 9 लाख
Indore Couple Missing Case Twist Sonam Raghuwanshi Love Affair Raj Kushwaha: राजा हत्याकांड में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। सुबह सोनम की गिरफ्तारी के बाद राज कुशवाहा का नाम सामने आ रहा है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..