Advertisment

गजीपुर के 29 इनामी अपराधियों की लिस्ट जारी: मुखतार अंसारी की पत्नी का नाम सबसे ऊपर, अफशा पर 50 हजार का इनाम

गाजीपुर में पुलिस ने मऊ सीट से पांच बार विधायक रहे मुखतार अंसारी की पत्नी अफशा को भगोड़ा घोषित कर 50 हजार का इनाम रखा है।

author-image
Vishalakshi Panthi
UP Afsha Ansari Fugitive

UP Afsha Ansari Fugitive: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने जिले के 29 इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। इस सूची में माफिया डॉन और मऊ सीट से पांच बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का नाम सबसे ऊपर है। अफशा बीते कई सालों से फरार है। गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने अफशा को भगोड़ा घोषित किया है। दोनों जिलों की पुलिस ने अफशा के सिर पर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। 

Advertisment

15 दिन का विशेष अभियान शुरू 

गाजीपुर पुलिस ने इन इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस हर वांछित अपराधी की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उनके छिपने के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इसके लिए SWAT और सर्विलांस टीमों को सक्रिय किया गया है, जो चौबीसों घंटे अभियान में जुटी हैं।

आम नागरिकों से पुलिस की अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि कोई भी व्यक्ति यदि इन अपराधियों के बारे में जानकारी देता है तो उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। उसे घोषित इनाम की राशि दी जाएगी।

अफशा के अलावा इन अफराधियों के नाम सूची में शामिल 

जिन अपराधियों के नाम इस सूची में हैं, उनमें अफशा अंसारी के अलावा अंकित राय, प्रहलाद गोंड और करमेश गोंड के ऊपर भी 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं, अन्य अपराधियों जैसे सोनू मुसहर, बबलू पटवा, छोटे लाल, विभाष पांडेय, बिट्टू किन्नर, मोहम्मद इमरान, शहजाद खान, और कई अन्य के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

Advertisment

जनता को जागरूक करने के लिए लिस्ट जारी 

इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। गाजीपुर के एसपी ज्ञानेंद्र ने बताया कि यह लिस्ट जनता को जागरूक करने और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए जारी की गई है। उन्होंने कहा, “इन अपराधियों में हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित लोग शामिल हैं। अफशा अंसारी सबसे प्रमुख नाम है जिनकी गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता है।”

मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से जेल में हुई थी मौत 

गौरतलब है कि अफशा अंसारी अपने पति मुख्तार अंसारी की मौत के समय भी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई थीं। मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 को बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उस समय उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मुख्तार और अफशा के बेटे अब्बास अंसारी मऊ से विधायक हैं। वहीं, पुलिस अब अफशा की गिरफ्तारी के लिए चौकसी बढ़ा रही है और जनता से भी सहयोग की उम्मीद कर रही है।

Lokbandhu Hospital Fire: लोकबंधु अस्पताल अग्निकांड की होगी जांच, 15 दिन में रिपोर्ट जारी करने के निर्देश

Advertisment

Lokbandhu Hospital Fire

Lokbandhu Hospital Fire Update: लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में आग लगने की घटना की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने जांच के लिए पत्र जारी किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस प्रकरण में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

mau police ghazipur police Abbas Ansari Afsha Ansari Mukhar Ansari Afsha Ansari Declared Fugitive Mafia Don Mukhtar Ansari Mukhtar Ansari Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें