हाइलाइट्स
- मुख्तार अंसारी की पत्नी का खाता फ्रीज
- आफ्सा अंसारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित
- ₹8.91 लाख की संदिग्ध राशि फ्रीज हुई
रिपोर्ट- प्रदीप, गाजीपुर
Mukhtar Ansari Wife Afsha Account Freeze: गाजीपुर पुलिस ने कुख्यात गैंग आईएस-191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके बैंक खाते में जमा ₹8,91,268 की धनराशि को फ्रीज कर दी है। यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
पुलिस के अनुसार, आफ्सा अंसारी एक घोषित वांछित अपराधी है, जिस पर ₹50,000 का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे गाजीपुर और नंदगंज थानों में दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, जबरन वसूली, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और गैंगस्टर एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
बैंक खाते में संदिग्ध धनराशि का पता
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आफ्सा अंसारी के नाम से एक बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा – यूपी सिविल सचिवालय, लखनऊ में सक्रिय है। उक्त खाते में जमा ₹8,91,268 की राशि संदिग्ध प्रतीत हुई। इसके बाद थाना कोतवाली गाजीपुर के प्रभारी निरीक्षक ने संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार खाते को फ्रीज कर दिया।
खाते का विवरण:
खाताधारक: आफ्सा अंसारी (घोषित फरार अपराधी)
खाता संख्या: 10223102494
बैंक: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूपी सिविल सचिवालय शाखा, लखनऊ
फ्रीज की गई राशि: ₹8,91,268
आफ्सा अंसारी का आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकार्ड के अनुसार, आफ्सा अंसारी के खिलाफ कुल 9 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना कोतवाली गाजीपुर में मु.अ.सं. 96/2023, धाराएं 406, 420, 386, 506 भादवि, और मु.अ.सं. 667/2020 अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
Banke Bihari Corridor Protest: श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर को लेकर विरोध तेज, महिलाओं ने खून से लिखा पत्र, PM-CM से गुहार
वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर को लेकर प्रस्तावित कॉरिडोर और ट्रस्ट गठन के खिलाफ विरोध की आग अब और तेज होती जा रही है। मंदिर से पीढ़ियों से जुड़े गोस्वामी समाज की महिलाओं ने भी बेहद भावुक और मार्मिक तरीके से अपनी असहमति दर्ज कराई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें