Advertisment

Umar Ansari Arrested: मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से जब्त संपत्ति छुड़ाने का था आरोप

Umar Ansari Arrested: उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। उमर पर फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए जब्त संपत्ति छुड़ाने की कोशिश का गंभीर आरोप है।

author-image
Shaurya Verma
UP ghazipur Mukhtar Ansari Son Umar ansari arrested from lucknow zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ से उमर अंसारी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
  • फर्जी दस्तावेज से जब्त संपत्ति छुड़ाने की कोशिश
  • गाजीपुर में BNS की कई धाराओं में केस दर्ज 
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय 

Umar Ansari Arrested: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (मृत) के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर पुलिस ने उसे लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से हिरासत में लिया।

यह गिरफ्तारी गाजीपुर जिले में दर्ज धोखाधड़ी (फर्जीवाड़ा) के एक गंभीर मामले में हुई है। उमर अंसारी पर आरोप है कि उसने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की गई संपत्ति को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छुड़ाने की कोशिश की।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी (मृत) से जुड़ी एक संपत्ति को जब्त किया गया था। इसे मुक्त कराने के लिए माननीय न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी, जिन पर ₹50,000 का इनाम है, के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए गए।

Advertisment

इस याचिका में उमर अंसारी द्वारा दस्तावेजों में हेराफेरी कर न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास किया गया। यह कदम एक सोची-समझी साजिश के तहत उठाया गया, जिससे जब्त संपत्ति को छुड़ाया जा सके।

गाजीपुर में दर्ज हुआ मुकदमा

मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर में उमर अंसारी के खिलाफ अपराध संख्या 245/2025 के तहत केस दर्ज किया गया। उस पर BNS की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), और 340(2) के अंतर्गत मामला दर्ज है।

आगे क्या?

गाजीपुर पुलिस उमर अंसारी को लखनऊ से गाजीपुर ले गई है, जहां उससे पूछताछ के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। 

Advertisment

Umar Ansari Arrested: Mukhtar Ansari family news Gazipur police action Gangster Act Uttar Pradesh Fake documents case UP Muskhtar Ansari ka beta lucknow se giraftar mukhtar Ansari son umar ansari son arrested Lucknow MLA residence arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें