Advertisment

UP News: गाजीपुर में अफसरों को फोन कर धौंस जमाने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, खुद को बताता था मंत्री का बेटा

Uttar Pradesh Ghazipur BJP Minister Fake Son Natwar Lal Exposed; गाजीपुर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को मंत्री का बेटा बताकर अफसरों पर रौब जमाता था।

author-image
Bansal news
UP Ghazipur BJP Minister Fake Son Natwar Lal Exposed zxc

रिपोर्ट- पवन मिश्रा

हाइलाइट्स

  • मंत्री का बेटा बन करता था अफसरों को फर्जी कॉल।
  • फर्जी कॉल रिकॉर्डिंग से रसूखदार बनने की कोशिश।
  • आरोपी ने चुनाव लड़ने की योजना बनाई।
Advertisment

Ghazipur Fake Call: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस ने एक फर्जीवाड़ा करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक खुद को मंत्री दारा सिंह चौहान का बेटा बताकर अधिकारियों पर धौंस जमाता था। आरोपी विनय चौहान, देवरीबारी गांव का रहने वाला है। जिसे पुलिस ने दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर से गिरफ्तार किया।

अफसरों को फोन कर जमाता था दबाव

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि आरोपी विनय चौहान खुद को कभी “विनय सिंह चौहान” तो कभी “अतुल चौहान” बताकर अफसरों को फोन करता और उन पर दबाव बनाता था। वह लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को धमकी भरे अंदाज में बात करता था। साथ ही गांव में खुद को प्रभावशाली साबित करने की कोशिश करता था।

चुनाव लड़ने की अनोखी योजना

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फोन कॉल की रिकॉर्डिंग को एडिट कर सोशल मीडिया पर डालता था, जिससे लोग उसे रसूखदार समझते और उससे संपर्क रखते। इसी बहाने वह लोगों से आर्थिक लाभ उठाता था। इतना ही नहीं, उसकी योजना भविष्य में जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की भी थी।

Advertisment

पुलिस की सख्त कार्रवाई 

पुलिस ने आरोपी को पास से ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया है। इसी फोन से वह फर्जी कॉल करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 72 के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले 14 मई को एक महिला सावित्री देवी की शिकायत पर भी उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें BNS की धारा 308(7) और 351(3) लगाई गई थी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

पीलीभीत में बाघ का आतंक: खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ का हमला, दबोचकर 300 मीटर घसीटा, अधखाया शव मिला

Advertisment

UP Pilibhit Tiger Attack Video Farmer zxc

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मंगलवार 13 मई की रात दुर्जनपुर कलां गांव में खेत में पानी लगा रहे किसान हंसराम पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाघ किसान को दबोचकर करीब 300 मीटर दूर तक घसीट के ले गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

UP News up crime ghazipur news Natwar Lal UP Conman Ghazipur Conman News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें