हाइलाइट्स
- महिला मित्र ने नशीला पदार्थ देकर किया यौन शोषण
- ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो भेजने की धमकी
- गुजरात में बंधक बनाकर बनाए संबंध और वीडियो
Ghaziabad Homosesual Abuse: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपनी ही महिला मित्र पर नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवती अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रही थी।
होटल में नशीला पदार्थ देकर बनाए संबंध, बनाई अश्लील वीडियो
पीड़िता के अनुसार, साल 2023 में उसकी सोशल मीडिया पर रेखा नाम की एक युवती से पहचान हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। एक दिन रेखा ने उसे होटल में बुलाया, जहां उसने नशीला पदार्थ पिलाकर पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। इस दौरान रेखा के साथ एक अन्य युवती भी मौजूद थी। दोनों ने मिलकर करीब 7 घंटे तक पीड़िता को प्रताड़ित किया और उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए।
फोटो वायरल करने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि रेखा लगातार उसे ब्लैकमेल कर रही थी और शारीरिक शोषण करती रही। अब वह उसके पति को भी अश्लील वीडियो और फोटो भेजने की धमकी दे रही है। जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो पीड़िता ने साहस कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गुजरात ले जाकर बनाया बंधक, फिर बनाए संबंध और वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि 14 अगस्त 2024 को रेखा ने उसे एक पते पर बुलाया और फिर उसे गुजरात ले गई। वहां एक किराए के कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान आरोपी रेखा ने पीड़िता के साथ कई बार अप्राकृतिक संबंध बनाए और हर बार वीडियो बनाए। इसी बीच पीड़िता के पति ने गाजियाबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में मौका पाकर पीड़िता ने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी। गाजियाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुजरात पहुंचकर पीड़िता को रेखा के चंगुल से मुक्त कराया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसीपी के अनुसार, पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस शुरुआती दौर में मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी, जिससे उसे और मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी।
CM Yogi Bahraich Visit: सीएम योगी के दौरे से पहले मिला विस्फोटक का जखीरा, मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से पहले हरदी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर व आसपास के गांवों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें