Advertisment

GDA Sun City Township: गाजियाबाद में सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, 2420.11 एकड़ पर बसेगी GDA की सन सिटी टाउनशिप

GDA Sun City Township: गाजियाबाद में GDA ने सन सिटी हाईटेक टाउनशिप की संशोधित DPR को मंजूरी दे दी है, जिससे 2,420.11 एकड़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस शहर बसने का रास्ता साफ हो गया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Ghaziabad GDA Sun City Township sasti property hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • GDA ने सन सिटी हाईटेक टाउनशिप DPR को मंजूरी दी
  • 2,420.11 एकड़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस टाउनशिप
  • सरकारी मंजूरी के बाद जमीन खरीद-बिक्री शुरू होगी
Advertisment

GDA Sun City Township: गाजियाबाद में रहने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने सन सिटी हाईटेक टाउनशिप की संशोधित DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के साथ ही 2,420.11 एकड़ जमीन पर हाईटेक टाउनशिप के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अब यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।

2,420.11 एकड़ में बनेगी हाईटेक टाउनशिप

जानकारी के अनुसार, यह हाईटेक टाउनशिप डासना, बयाना, नायफल, सादिकपुर, काजीपुरा, सादतनगर इकला और रघुनाथपुर गांवों की भूमि पर विकसित की जाएगी। यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र होंगे। गाजियाबाद में जमीन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह प्रोजेक्ट एक सुनहरा अवसर साबित होगा।

सुझाव और आपत्तियों का निस्तारण पूरा

GDA सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उच्च स्तरीय समिति से मंजूरी मिलने के बाद संशोधित DPR पर 30 दिनों के लिए सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थीं। इस दौरान स्थानीय लोगों और हितधारकों की राय ली गई। अब सभी आपत्तियों और सुझावों का निस्तारण कर दिया गया है, जिसके बाद इसे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

Advertisment

लखनऊ में हुई अहम बैठक

इससे पहले लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें मैसर्स सन सिटी हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड की संशोधित DPR को मंजूरी दी गई थी। यह DPR मंजूर होने के बाद अब सरकार को भेजी जाएगी।

जमीन खरीद-बिक्री का रास्ता खुलेगा

जैसे ही सरकार की मंजूरी मिलती है, सन सिटी टाउनशिप में जमीन की खरीद-बिक्री शुरू हो जाएगी। इससे इलाके में रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ा बढ़ावा मिलेगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी। यहां न केवल आधुनिक सुविधाओं वाले घर मिलेंगे, बल्कि सड़क, बिजली, पानी, पार्क, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर भी हाईटेक स्तर का होगा।

गाजियाबाद रियल एस्टेट को नई पहचान

विशेषज्ञों का मानना है कि यह हाईटेक टाउनशिप गाजियाबाद रियल एस्टेट को एक नई पहचान देगी और दिल्ली-NCR में संपत्ति खरीदने वालों के लिए एक प्रमुख विकल्प के रूप में उभरेगी।

Advertisment

CM Yogi Flag Hoisting: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराकर CM योगी ने दी बधाई, ऑपरेशन सिंदूर से ODOP तक गिनाई उपलब्धिया 

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह आजादी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और असंख्य क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान व संघर्ष का परिणाम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

GDA Sun City Township:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें