रिपोर्ट-आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़
- अवैध और फर्जी दूतावास से 44 लाख कैश बरामद
- किराए के मकान में चलाता था फर्जी दूतावास
Ghaziabad Fake embassy busted: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भांडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एसटीएफ ने हर्ष वर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अवैध और फर्जी दूतावास से 44 लाख कैश और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां बरामद की हैं।
कई देशों के नाम पर फर्जी दूतावास
जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्ष वर्धन जैन पुत्र जे डी जैन निवासी केबी 45 कविनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, जैन ने गाजियाबाद के कवि नगर स्थित एक बंगले को तथाकथित पश्चिमी आर्कटिका के ‘दूतावास’ में बदल दिया था और साबोर्गा, पोल्विया और लोडोनिया जैसे अन्य स्वयंभू सूक्ष्म राष्ट्रों का प्रतिनिधि होने का झूठा दावा किया था। वह खुद को उनका राजदूत बताता था और अपने कार्यों को वैधता प्रदान करने के लिए नकली राजनयिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी कारों का प्रदर्शन करता था। जैन अपने आप को West Arctica , Saborga, Poulvia ,Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल/ एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है।
क्या- क्या- हुआ बरामद
1-डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार गाड़ियाँ
2-माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट
3-विदेश मंत्रालय की मोहर लगी नकली दस्तावेज
4- नकली दो पैनकार्ड
5-विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें
6-2 नकली प्रेस कार्ड
7- 44,70000 रुपए नगद
8- कई देशों की विदेशी मुद्रा
9- 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट उक्त के संबंध में थाना कविनगर गाजियाबाद में अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
यह भी पढ़ें: UP Tablet Mobile Scheme: युवाओं को स्मार्टफोन की जगह मिलेंगे टैबलेट, कैबिनेट बैठक में मंजूरी, 2,000 करोड़ होंगे खर्च
काम दिलाने के नाम पर दलाली
लोंगो को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगो के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है । इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है। हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी ( इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है। उल्लेखनीय है की 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सॅटॅलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ था जिसका अभियोग थाना कविनगर में पंजीकृत है।
UP Tablet Mobile Scheme: युवाओं को स्मार्टफोन की जगह मिलेंगे टैबलेट, कैबिनेट बैठक में मंजूरी, 2,000 करोड़ होंगे खर्च
UP Tablet -Mobile Scheme: मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी सरकार द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें