Advertisment

GDA Plot Scheme 2025: NCR में खरीदना चाहते हैं घर, GDA ने जारी की नई स्कीम, सुविधाएं विकसित करने में जुटी अथॉरिटी

Uttar Pradesh Ghaziabad Development Authority (GDA) Indirapuram Plot Scheme 2025 Details Update गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने साल 2025 के लिए नई योजना बनाई है। इंदिरापुरम में खाली पड़े ग्रुप हाउसिंग का दर्जा बदलकर आवासीय कर दिया गया है।

author-image
anurag dubey
GDA Plot Scheme 2025: NCR में खरीदना चाहते हैं घर, GDA ने जारी की नई स्कीम, सुविधाएं विकसित करने में जुटी अथॉरिटी

हाइलाइट्स 

  • इंदिरापुरम विस्तार योजना में प्लॉट बनाकर क्षेत्र का विकास
  • सड़क निर्माण, सीवर व पेयजल लाइन आदि का कार्य कराएगा
  • गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को आय होगी
Advertisment

GDA Plot Scheme 2025: उत्तर प्रदेश के गाजिायाबाद से सटे NCR  के इलाकों में अगर घर खरीदना चाहते है तो GDA  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने साल 2025 के लिए नई योजना बनाई है। इंदिरापुरम में खाली पड़े ग्रुप हाउसिंग का दर्जा बदलकर आवासीय कर दिया गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब इंदिरापुरम विस्तार योजना में प्लॉट बनाकर क्षेत्र का विकास करने में जुटा है, जहां लोगों को प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्राधिकरण सड़क, सीवरेज और पानी की लाइन के साथ ही विकास कार्य कराने में जुटा है।

जीडीए का खजाना भरेगा

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम में चार ग्रुप हाउसिंग के करीब 30 हजार वर्ग मीटर के भूखंड खाली थे, जिनका भू-उपयोग परिवर्तन कर आवासीय बनाया गया था। इस योजना के तहत प्राधिकरण लेआउट के अनुसार कार्य कराएगा, साथ ही सड़क निर्माण, सीवर व पेयजल लाइन आदि का कार्य कराएगा।

इस योजना के तहत भूखंडों के सामने मैनहोल, बिजली के खंभे, ग्रीन बेल्ट, पार्क आदि विकसित किए जाएंगे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 120 भूखंडों का लेआउट तैयार किया गया है। छोटे भूखंडों की बिक्री से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को आय होगी, जिससे विकास कार्य और तेजी से हो सकेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Covid Cases: यूपी में पैर पसार रहा कोरोना, राजधानी में 10 नए मामले आए सामने, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

जीडीए ने 92 पात्र व्यक्तियों को भवन आवंटन पत्र सौंपे

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 92 पात्र व्यक्तियों को भवन आवंटन पत्र सौंपे हैं। उक्त जानकारी देते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि निजी डेवलपर्स द्वारा ईडब्ल्यूएस व एलआईजी भवनों का निर्माण कराया गया है। इनमें 31 ईडब्ल्यूएस और 61 एलआईजी भवन शामिल हैं। सभी को आवंटन पत्र दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आवंटन पत्र प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों से धनराशि वसूलने के बाद उन्हें आवंटित भवन पर कब्जा दे दिया जाएगा। आवेदकों की संख्या करीब 63 थी, लेकिन लॉटरी के माध्यम से निकाले गए ड्रा में 31 पात्र लोगों को भवन आवंटित किया गया। एलआईजी के लिए आए 99 आवेदनों में से 61 को लॉटरी के माध्यम से आवंटन पत्र दिए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 18 फरवरी को जीडीए द्वारा हिंदी भवन सभागार में खाली पड़े भूखंड की दूसरे दिन भी नीलामी की गई थी, जिसमें जीडीए को करीब 57 करोड़ रुपये की आय होगी।

Advertisment

UP Gold Rate Today: सोने के दामों में गिरावट, चांदी ने पकड़ी रफ्तार – जानें आज के ताजा रेट

उत्तर प्रदेश में आज सर्राफा बाजार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। शादी-विवाह के इस सीजन में यह खबर आम लोगों के लिए राहत की हो सकती है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

GDA Authority Scheme UP Housing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें