/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-free-ration-distribution-november-2025-dates-wheat-rice-details-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में 8 से 25 नवंबर तक फ्री राशन वितरण
- पात्र कार्डधारकों को मिलेगा 5 किलो अनाज मुफ्त
- अंत्योदय परिवारों को 35 किलो राशन नि:शुल्क
UP Free Ration Distribution Date November: उत्तर प्रदेश सरकार ने नवंबर महीने के फ्री राशन वितरण (Free Ration Distribution in UP) की तिथियों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग (Food and Civil Supplies Department) ने बताया कि इस माह का नि:शुल्क राशन वितरण (Free Ration Scheme November 2025) 8 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगा। इस अवधि में पात्र कार्डधारक अपनी-अपनी उचित दर की दुकानों (Ration Shops in UP) से गेहूं और चावल (Free Wheat and Rice) प्राप्त कर सकेंगे।
इतने प्रति यूनिट मिलेगा गेंहू और चावल
जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) विजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि फ्री राशन योजना (Free Ration Yojana) के तहत पात्र गृहस्थी कार्डधारकों (Eligible Household Cardholders) को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल यानी कुल 5 किलो अनाज प्रति सदस्य नि:शुल्क (Free of Cost) उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं अंत्योदय कार्डधारकों (Antyodaya Cardholders) को कुल 35 किलो राशन दिया जाएगा, जिसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल शामिल हैं।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
डीएसओ ने बताया कि सभी राशन डीलरों (Ration Dealers) को वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता (Transparency in Ration Distribution) बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राशन वितरण ई-पॉस मशीनों (E-POS Machine Distribution) के माध्यम से किया जाएगा ताकि सभी लेन-देन का डिजिटल रिकॉर्ड (Digital Record) सुरक्षित रहे।
विभाग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि राशन लेने आने वाले पात्र उपभोक्ताओं (Eligible Consumers) को अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) और राशन कार्ड (Ration Card) साथ लाना अनिवार्य होगा।
जरुरतमंदों के लिए योजना
अधिकारियों ने कहा कि नि:शुल्क राशन योजना (Free Ration Yojana in Uttar Pradesh) गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना से न केवल खाद्य सुरक्षा (Food Security in UP) सुनिश्चित हो रही है, बल्कि महंगाई (Inflation Relief) के दौर में आमजन को भी राहत मिल रही है।
प्रशासन की अपील
अधिकारियों ने अपील की है कि सभी पात्र कार्डधारक (Ration Cardholders in UP) 8 नवंबर से 25 नवंबर 2025 के बीच अपने निर्धारित राशन केंद्रों (Fair Price Shops) से राशन प्राप्त कर लें। समय सीमा के बाद वितरण बंद हो जाएगा, इसलिए लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे तय तिथियों के भीतर अपना राशन अवश्य प्राप्त करें।
New Vande Bharat Train: PM मोदी ने 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, MP में यहां से होगा संचालन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-varanasi-vande-bharat-express-route-timing-details-hindi-news-zxc.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) से देश की चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) को हरी झंडी दिखाई। यह कदम भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें