/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/weEVZ1kp-image-889x559-1.webp)
UP 76 Foundation Day: उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी ने शुक्रवार 24 जनवरी को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं है साथ ही पीएम मोदी ने यूपी सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश नए अध्याय रचने में लगा हुआ है और निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही यह पावन धरती पिछले आठ वर्षों से विकास के नित-नए अध्याय रचने में जुटी है। मुझे पूरा भरोसा है कि जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार और यहां के लोगों की अद्भुत प्रतिभा एवं अथक परिश्रम से हमारा यह प्रिय प्रदेश विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा।
https://twitter.com/narendramodi/status/1882625242671304719
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के सेक्टर-7 में भी स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन हो रहा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी दी बधाई
देश की राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। देश के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक विकास में यह राज्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुझे विश्वास है कि यह प्रदेश समग्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। मैं उत्तर प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली निवासियों की निरंतर प्रगति और सुख-समृद्धि की मंगल कामना करती हूं।
उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। देश के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक विकास में यह राज्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुझे विश्वास है कि यह प्रदेश समग्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। मैं उत्तर प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली…
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 24, 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने (X) पर किया पोस्ट
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के पुनीत अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को विनम्र शुभकामनाएँ एवं हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज मैं लखनऊ में इस विशेष अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होकर इस अद्वितीय प्रदेश की ऊर्जा, जीवंतता और गौरवशाली परंपराओं का साक्षी बनूंगा।
उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक विविधता, समृद्ध इतिहास और सतत प्रगति के लिए एक प्रेरणास्रोत है। इस प्रदेश की उपलब्धियों ने भारत के विकास में अनेक क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दिया है। मेरी यही शुभेच्छा है कि 'उत्तर प्रदेश' अपनी असीम संभावनाओं और समृद्ध 'उद्यम प्रदेश’ की भावना को समेटे ‘उत्तम प्रदेश' के रूप में प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे।
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के पुनीत अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को विनम्र शुभकामनाएँ एवं हार्दिक बधाई।
मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज मैं लखनऊ में इस विशेष अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होकर इस अद्वितीय प्रदेश की ऊर्जा, जीवंतता और गौरवशाली परंपराओं का साक्षी…
— Vice-President of India (@VPIndia) January 24, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लिखा कि 'रघुकुलनंदन' प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नए भारत का 'ग्रोथ इंजन' नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है। आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को 'विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश' बनाने हेतु संकल्पित हों।
'रघुकुलनंदन' प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के… pic.twitter.com/qeZStQ0vDf
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2025
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें