Advertisment

Breaking News : पूर्व विधायक का पोता मॉब लिंचिंग का शिकार, की हत्या

Breaking News : पूर्व विधायक का पोता मॉब लिंचिंग का शिकार, की हत्या up Former Congress MLA's grandson victim of mob lynching, mob killed vkj

author-image
deepak
Breaking News : पूर्व विधायक का पोता मॉब लिंचिंग का शिकार, की हत्या

UP Mob Lynching : उत्तर प्रदेश के मऊ से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां के पूर्व विधायक के पोते को भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मऊ के घोसी से कांग्रेस के विधायक रहे केदार सिंह के पोते को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर कर अधमरा कर दिया, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

Advertisment

हिमांशु सिंह को महुआर गांव में सात से आठ लोगों ने पीटा। मऊ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने पीड़िता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिमांशु सिंह स्वर्गीय केदार सिंह के पोते थे, जो 1980 में घोसी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चुने गए थे।

बहस में हुई मारपीट

खबरों के अनुसार हिमांशु सिंह कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरो डोनवार गांव में एक पंचायत में गए थे, जहां कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। इस दौरान भीड़ ने उन्हें लाठियों से पीटा। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। फिलहाल परिवारवालों ने अभी तक मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वही पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इस घटनाक्रम में करीब एक दर्जन लोग शामिल थे। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

UP News मऊ Mau lynching mob lynching mob lynching in india mob lynching news alwar mob lynching alwar mob lynching case Crime Hindi News end mob lynching Ex congress mla kedar singh ex-mla kedar singh Former Congress MLA grandson beaten to death Ghosi hapur lynching jharkhand mob lynching Kedar Singh mau crime mau police mob attack mob beaten to death mob lynching alwar mob lynching case mob lynching debate mob lynching in hindi mob lynching in train mob lynching incident mob lynching india mob lynching kya hai mob lynching meaning mob lynching means mob lynching upsc mob lynchings sc on mob lynching what is mob lynching केदार सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें