UP Flood News Today: उत्तर प्रदेश में बाढ़ (UP Flood) की स्थिति गंभीर होती जा रही है। राज्य के कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
यूपी के 10+ जिलों में बाढ़ का प्रकोप (UP Flood)
यूपी के मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, चित्रकूट, महोबा, उन्नाव, बिजनौर, सीतापुर, मुरादाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर ने ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा दी है। अब तक बारिश व बाढ़ जनित हादसों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
मिर्जापुर में गंगा ने तोड़ा रिकॉर्ड
मिर्जापुर जिले में स्थिति सबसे भयावह बताई जा रही है। सिंचाई विभाग के अनुसार, गंगा नदी चुनार में वर्ष 2021 के उच्चतम जलस्तर 75.28 मीटर से 7 सेमी ऊपर बह रही है, जबकि नरायणपुर में यह जलस्तर 74.91 मीटर से 18 सेमी अधिक हो गया है।
अधिशासी अभियंता (बाढ़ मंडल) हरिओम गुप्ता ने बताया कि चुनार और नरायणपुर के 36 गांव इस समय बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं।
प्रयागराज में यमुना उफान पर
प्रयागराज में यमुना नदी (Yamuna river) 84.74 मीटर के खतरे के निशान से 1.19 मीटर ऊपर बह रही है। इसके अलावा छदनाग क्षेत्र में यमुना 84.374 मीटर के खतरे के निशान से 58 सेमी अधिक हो चुकी है। वहीं लखीमपुर खीरी के पलिया में शारदा नदी, और पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, श्रावस्ती में भी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।
गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर
वाराणसी में गंगा (Ganga River) का जलस्तर 72.20 मीटर (Ganga Water Level) पर है, जो कि खतरे के निशान 71.26 मीटर से ऊपर है। हालांकि अब गंगा में 1 सेमी प्रति घंटे की दर से जलस्तर घटने की जानकारी मिल रही है, लेकिन वरुणा नदी के तटवर्ती इलाकों में अब भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
14 मौतें: बारिश और बाढ़ से बढ़ा संकट
बारिश और डूबने की घटनाओं में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है:
चित्रकूट: एक बच्चा सहित 2 मौतें
महोबा: 2 लोगों की मौत
उन्नाव: 1 बच्ची की मौत
प्रयागराज (फाफामऊ और बमरौली): 5 मौतें
बिजनौर: 2 लोगों की मौत
सीतापुर और मुरादाबाद: 1-1 व्यक्ति की मौत
बांदा में राहत कार्य तेज, लंच पैकेट और राहत किट का वितरण
बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों को 3000+ लंच पैकेट और 300 राहत किट वितरित किए हैं।
एडीएम पैलानी अंकित वर्मा ने बताया कि प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
बाढ़ प्रभावितों के लिए हेल्पलाइन नंबर
राज्य प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि लोग आपात स्थिति में मदद मांग सकें:
01374-222126
222722
9456556431
हालात अभी भी चिंताजनक, अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी और राहत कार्य किए जा रहे हैं। मिर्जापुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
UP Weather Update: पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, बिजनौर में 24 घंटे में 245mm बारिश, स्कूलों में छुट्टी घोषित
उत्तर प्रदेश में मानसून ने बीते कुछ दिनों में कहर बरपाया है। झमाझम बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलभराव, नदियों का उफान, और मकानों के गिरने की घटनाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें