/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NJ8bFE2P-2.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित, 84392 लोग चपेट में
- 905 शरणालयों में 11248 लोग, 757 मेडिकल टीमें तैनात
- 493 नावों से राहत कार्य, सीएम योगी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
रिपोर्ट - आलोक राय
UP Flood 2025: उत्तर प्रदेश में मानसून के चलते हालात गंभीर होते जा रहे हैं। प्रदेश के 17 जिलों के 402 गांवों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। टीम-11 में शामिल मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और राहत कर्मी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।
[caption id="attachment_871086" align="alignnone" width="959"]
यूपी के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित, 84392 लोग चपेट में[/caption]
84392 लोग बाढ़ से प्रभावित
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dKreB8UH-3-300x189.webp)
राहत आयुक्त के मुताबिक, 84392 लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 47906 लोगों को राहत सामग्री दी जा चुकी है। बाढ़ से 343 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें 327 परिवारों को सरकार द्वारा राहत सहायता वितरित की गई है।
493 नावों से हो रहा राहत कार्य
[caption id="attachment_871085" align="alignnone" width="956"]
अब तक बाढ़ से 4015.99 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित हुए[/caption]
अब तक बाढ़ से 4015.99 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित हो चुका है। प्रशासन ने 493 नावें और 4596 प्री-पोजिशन्ड मोटरबोट (Pre-positioned motor boat) राहत कार्य में तैनात की हैं। 6536 खाद्यान्न पैकेट और 76632 लंच पैकेट बांटे गए हैं। 29 लंगरों के माध्यम से प्रभावितों को गर्म भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
905 बाढ़ शरणालयबनें
बाढ़ से बेघर हुए लोगों के लिए 905 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं, जहां 11248 लोग अस्थायी रूप से रह रहे हैं। इनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 757 मेडिकल टीमें कार्यरत हैं। जलजनित रोगों से बचाव के लिए अब तक 1.29 लाख क्लोरीन टैबलेट और 37089 ORS पैकेट वितरित किए गए हैं।
पेट्रोलिंग में जुटी NDRF और SDRF
[caption id="attachment_871083" align="alignnone" width="940"]
CM योगी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकोे का निरीक्षण[/caption]
बलिया, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, जालौन, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, बांदा, गाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर जैसे जिले इस समय भारी बाढ़ संकट का सामना कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में NDRF, SDRFऔर PAC के जवान 24x7 पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
मवेशियों की भी हो रही देखभाल
सरकार ने बाढ़ में फंसे 2759 मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। उनके लिए 500 क्विंटल भूसा वितरित किया गया है। साथ ही 1193 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं, जो चौबीसों घंटे हालात की निगरानी कर रही हैं।
Congress vs BJP: यूपी पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस-आप का सियासी खेल, IND vs PAK मैच पर BJP को घेरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Panchayat-Elections-Congress-vs-BJP-Sanjay-Singh-Ajay-Rai-attack-Unnao-zxc--750x472.webp)
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखे हमले किए। एक ओर जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं को “हाइजैक” करने का आरोप लगाया, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें