Advertisment

Firozabad bridge collapse: फिरोजाबाद में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरा, 5 मजदूर मलबे में दबे, ठेकेदार फरार, रेस्क्यू जारी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज की शटरिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया। 5 मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

author-image
Vikram Jain
Firozabad bridge collapse: फिरोजाबाद में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरा, 5 मजदूर मलबे में दबे, ठेकेदार फरार, रेस्क्यू जारी

हाइलाइट्स

  • फिरोजाबाद में रेलवे ओवरब्रिज की शटरिंग गिरी।
  • हादसे में 5 मजदूर घायल, दो की हालत गंभीर।
  • सुरक्षा मानकों की अनदेखी, ठेकेदार फरार।
Advertisment

Firozabad Tundla construction bridge collapse: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब टूंडला में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर बन रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज की शटरिंग अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में कई मजदूर मलबे में दब गए। रेस्क्यू टीम ने अब तक 5 मजदूरों को बाहर निकाला है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है। मैके पर बचाव कार्य जारी है।

रेलवे ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने से हादसा

फिरोजाबाद के टूंडला में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर लेंटर ढालने के लिए लगाई गई शटरिंग अचानक गिर गई। इस हादसे में 5 मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। उन्हें निजी वाहन से एफएच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

हादसे के बाद ठेकेदार फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं, लेकिन टॉर्च और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

Advertisment

सुरक्षा मानकों की अनदेखी बनी हादसे की वजह?

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि काम के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि नाला धंसने से पिलर कमजोर हुआ, जिसके कारण शटरिंग गिर गई।

DM-SSP मौके पर, रेस्क्यू में जुटे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, एडीएम विशु राजा, सीएफओ सत्येंद्र पांडे सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घटना स्थल पर JCB से मलबा हटाने का काम चल रहा है। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है।ट

ये खबर भी पढ़ें...Ayodhya Blast News: अयोध्या में जोरदार धमाके से ढहा मकान, 5 की मौत, आवाज से दहल गए 500 मीटर तक के लोग

Advertisment

मजदूरों की हालत गंभीर, प्रशासन सतर्क

अभी तक किसी और मजदूर के दबे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन ने घटनास्थल पर भीड़ नियंत्रण में रखी और हर पहलू की जांच की जा रही है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP News Firozabad news Firozabad bridge collapse Tundla construction accident Railway overbridge shuttering fall Firozabad Railway accident Workers trapped in bridge collapse Firozabad contractor absconding Firozabad Rescue operation Uttar Pradesh bridge accident JCB rescue workers DM SSP at bridge site Firozabad railway news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें