/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/आ-गया-यूपी-पुलिस-कॉंस्टेबल-भर्ती-का-रिजल्ट-4.webp)
रिपोर्ट, रवि सिंह, फतेहपुर
हाइलाइट्स
- हमलावरों ने परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की
- गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई
- पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया
Fatehpur Triple Murder: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार को एक मामूली रास्ते के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। ट्रैक्टर और बाइक को साइड न देने को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। इस गोलीकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हमलावरों ने परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की
मृतकों की पहचान पप्पू, पिंकू और अभय प्रताप सिंह पुत्रगण लाल बहादुर के रूप में हुई है। आरोप है कि हमलावरों ने परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक फतेहपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
UP ROJGAR MELA 2025: यूपी रोडवेज में 5000 महिलाओं की भर्ती, सरकार देगी मुफ्त प्रशिक्षण, 21 जिलों में अभियान शुरू
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/oSgbr5NF-image-889x559-71.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बड़ी पहल की है। यूपी रोडवेज (UPSRTC) में 5000 महिला कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 21 जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार इन महिलाओं के प्रशिक्षण का पूरा खर्च भी उठाएगी। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें