/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kh6kpokd-image-889x559-1.webp)
हाइलाइट्स
- फतेहपुर में तीन हत्या के आरोपयियों के घरों पर चला बुलडोजर
- 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई
- टिनशेड पड़े घर को बुधवार बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया
Fatehpur Triple Murder: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद अब प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी, पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह के ग्राम समाज की जगह पर स्थित टिनशेड पड़े घर को बुधवार बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एएसपी विजयशंकर मिश्र 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई है, इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है। बता दें कि इस बुल्डोजर की कार्रवाई के दौरान डीएम रविंद्र सिंह व एसपी धवल जायसवाल भी मौके पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Lucknow University Students Fight: वर्चस्व को लेकर बवाल, दो छात्र गुटों में जहरदस्त मारपीट,पुलिसकर्मी समेत 7 छात्र घायल
परिजनों की माग, गंगा किनारे हो अंतिम संस्कार
दूसरी तरफ़ मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगा किनारे शवों का अंतिम संस्कार करेंगे, जिसको लेकर शासन से बात हो रही है। वहींदिवंगत के भांजे राजा का कहना था कि वह गंगा किनारे शवों का अंतिम संस्कार करेंगे।
सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे- मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती इस घटना को लेकर X पर लिखा कि फतेहपुर में मामूली बात पर एक ही परिवार के तीन ठाकुरों और एक दलित की हत्या कर दी गई। इससे आम जनता में भारी दहशत है सरकार को चाहिए कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को समय पर न्याय मिले।
1. यू.पी. में आए दिन हर छोटी-छोटी बात पर लोगों का शोषण व उत्पीड़न आदि हो रहा है जिसके तहत् अभी हाल ही में ज़िला फतेहपुर के एक ही किसान परिवार के 3 क्षत्रिय/ठाकुरों की व एक दलित व्यक्ति की भी हत्या कर दी गई है, जिससे लोगों में वहाँ काफी दहशत व्याप्त है। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 9, 2025
सरकार को यह देखना चाहिए कि आखिर प्रदेश में कानून व्यवस्था क्यों बिगड़ रही है। इस घटना ने न सिर्फ वहां के लोगों को, बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।
2. सरकार दोषियों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करके वहाँ पीड़ित परिवार को समय से न्याय दे तथा कानून-व्यवस्था को भी सुधारने पर विशेष ध्यान दे। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 9, 2025
Ram Darbar Pran Pratishtha: 6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा राम दरबार, 23 मई को होगी मूर्तियों की स्थापना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fUVYQpQt-बेसिक-शिक्षा-विभाग-की-बड़ी-कार्रवाई-3.webp)
अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक और शुभ अवसर आने वाला है। राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थित राम दरबार के दर्शन 6 जून 2025 से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इससे पहले, 23 मई को राम दरबार में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इन मूर्तियों का निर्माण जयपुर में सफेद मकराना संगमरमर से किया गया है।पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें