रिपोर्ट- रवी प्रताप सिंह
हाइलाइट्स
- BKU नेता राजेश सिंह चौहान प्रेस वार्ता कर जताई संवेदना।
- BKU नेता का न्याय की लड़ाई को तेज करने का ऐलान।
- 8 अप्रैल को अखरी गांव में हुई थी 3 लोगों की बेरहम हत्या।
Fatehpur Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के अखरी गांव में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस के बाद जनाक्रोश लगातार बढ़ती जा रहा है। सोमवार 21 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय नेता राजेश सिंह चौहान ने फतेहपुर के नहर कॉलोनी में प्रेस वार्ता कर पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई और न्याय की लड़ाई को तेज करने का ऐलान किया।
चौहान ने कहा कि, “यह सिर्फ एक परिवार पर नहीं, पूरे किसान समाज पर हमला है। हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर मंच पर संघर्ष करेंगे।” उन्होंने प्रशासन से तेज, निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई की मांग की और दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही।
क्या है अखरी ट्रिपल मर्डर केस?
यह मामला 8 अप्रैल 2025 को तब सामने आया जब फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र स्थित अखरी गांव में चुनावी रंजिश के चलते तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और उसके परिजनों ने मिलकर वर्तमान प्रधान रामदुलारी के दो बेटों – पप्पू सिंह और पिंकू सिंह (अनूप सिंह) तथा नाती अभय प्रताप सिंह की गोलियों से निर्मम हत्या कर दी।
मृतक पप्पू सिंह भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला उपाध्यक्ष भी थे, जिससे किसान संगठनों में आक्रोश और शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस लापरवाही पर कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे। लापरवाही के चलते थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज और उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी
राजेश सिंह चौहान की अगुवाई में हुई बैठक में अजय, रंजीत यादव, धर्मेंद्र सिंह, शोनू सिंह, उमेश सिंह, आशू सिंह, सर्वेश यादव, गुलाब भाई यादव समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में हत्याकांड की निंदा की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संगठित संघर्ष का संकल्प लिया।
BHU Protest: पांचवें दिन भी जारी धरने पर छात्रा अर्चिता को मिला सपा सांसद और MLC का समर्थन, प्रशासन में मचा हड़कंप
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीएचडी प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह का आंदोलन आज पांचवे दिन भी जारी रहा। इस मुद्दे ने उस समय तूल पकड़ा जब समाजवादी पार्टी के चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह और एमएलसी आशुतोष सिंहा धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रा को समर्थन देने का भरोसा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें