Fatehpur Murder: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सोमवार की देर शाम प्रधान के बेटे को घेर कर गोली मारी गई है। गोली सिर में लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है।
प्रेम संबंध के कारण हत्या
इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इस मामले में सामने आया है कि एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर (मंझनपुर) गांव निवासी सुरेश सोनकर की पत्नी सावित्री देवी मौजूदा ग्राम प्रधान हैं।
घात लगाए बैठे अपराधी
महिला प्रधान के 5 बेटे और 3 बेटियों में 25 वर्षीय मतेश सोनकर दूसरे नंबर का था। बताया जा रहा है कि मतेश का एक शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शाम को मतेश गांव किनारे बने अपने दूसरे घर गया था। जहां से देर शाम करीब साढ़े 5 बजे वापस घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठा गांव का ही रामू पासवान व उसका चाचा कुलदीप पासवान के साथ अर्जुन, रामबाबू व गुड्डू पटेल ने घेर कर मतेश पर जानलेवा हमला करते हुए फायर झोंक दिया। इस हादसे में गोली उसके सिर पर लगी। जिससे मतेश की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: यूपी के हर थाने पर उपनिरीक्षक अभियोजन का बनाया गया पद, इस पहल में प्रदेश का ये जिला सबसे आगे
घटना से गांव में हड़कंप
फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते इससे पहले ही आरोपी भाग निकले। वहीं खून से लतपत मतेश का शव जमीन पर पड़ा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। इधर गोली मारकर युवक के हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ एडिशनल एसपी और सीओ खागा पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
वहीं साथ रही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के 5 युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।