/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Fatehpur-Makbara-Mandir-Dispute-Hindu-group-vandalized-mosque-offer-prayers-hindi-news-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद पर बवाल
- हिंदू संगठनों का तोड़फोड़, पुलिस तैनात
- प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील
रिपोर्ट - आलोक राय
Fatehpur Tomb- Mandir Dispute: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार को नवाब अब्दुल समद मकबरे को लेकर बवाल खड़ा हो गया। हिंदू संगठन इस मकबरे को शिव मंदिर और श्रीकृष्ण मंदिर बताते हुए यहां पूजा-पाठ और तोड़फोड़ करने पहुंच गए। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया है और प्रशासन ने कानून-व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
[caption id="attachment_875545" align="alignnone" width="1035"]
प्रशासन ने कानून-व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है[/caption]
विवाद की शुरुआत – मकबरा या मंदिर?
यह पूरा विवाद शिव मंदिर बनाम मकबरा विवाद के रूप में सामने आया है। हिंदू संगठनों का दावा है कि यह स्थान हजारों साल पहले भगवान शिव और श्रीकृष्ण का मंदिर था, जिसे बाद में बदलकर मकबरे का रूप दे दिया गया। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भी इस मकबरे को ठाकुर जी और शिवजी का प्राचीन मंदिर बताते हुए इसे एक हजार साल पुराना बताया था।
हिंदू संगठनों का कहना है कि मकबरे में कमल का फूल और त्रिशूल के निशान मौजूद हैं, जो इसे मंदिर होने का प्रमाण देते हैं। इसी दावे के बाद Fatehpur Makbara Dispute ने तूल पकड़ लिया और बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग वहां जुट गए।
प्रशासन के इंतजाम नाकाफी
[caption id="attachment_875546" align="alignnone" width="1038"]
हिंदू संगठनों के लोग मकबरे में घुस गए और वहां बनी मजार पर तोड़फोड़ कर दी[/caption]
Fatehpur Police और प्रशासन ने पहले से मकबरे की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी, लेकिन भीड़ के सामने यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए। हिंदू संगठनों के लोग मकबरे में घुस गए और वहां बनी मजार पर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
मौके पर तनाव और भारी फोर्स की तैनाती
[caption id="attachment_875547" align="alignnone" width="1041"]
हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह प्राचीन शिव मंदिर और ठाकुर जी का स्थान था,[/caption]
तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। मुस्लिम समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिससे हालात और बिगड़ने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल Fatehpur Makbara Case में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
हिंदू संगठनों का दावा – मंदिर के स्वरूप में बदलाव
हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह प्राचीन शिव मंदिर और ठाकुर जी का स्थान था, जिसे जानबूझकर मकबरे में बदल दिया गया। उनका कहना है कि ऐतिहासिक और धार्मिक साक्ष्यों को मिटाकर इस स्थान की पहचान बदलने की कोशिश की गई है।
प्रशासन की अपील – शांति बनाए रखें
जिला प्रशासन ने लोगों से Fatehpur Makbara Mandir Dispute को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है।
UP Monsoon Session Live: यूपी विधानसभा मानसून सत्र शुरू, विपक्ष के हंगामे के बीच 15 मिनट के लिए सदन स्थगित
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Assembly-Monsoon-Session-11-august-school-merger-electricity-privitization-issue-can-be-raised-zxc-750x472.webp)
यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। इस दौरान प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के विलय और बिजली निजीकरण के मुद्दे पर तीखी बहस की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें