Advertisment

Fatehpur Makbara Dispute: फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद बढ़ा, दो पक्ष आए-सामने, भारी पुलिस बल तैनात

Fatehpur tomb- Mandir Dispute: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद मकबरे को लेकर मंदिर बनाम मकबरा विवाद ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों के पूजा-पाठ और तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

author-image
Shaurya Verma
UP Fatehpur Makbara-Mandir Dispute Hindu group vandalized mosque offer prayers hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद पर बवाल
  • हिंदू संगठनों का तोड़फोड़, पुलिस तैनात
  • प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय 

Fatehpur Tomb- Mandir Dispute: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार को नवाब अब्दुल समद मकबरे को लेकर बवाल खड़ा हो गया। हिंदू संगठन इस मकबरे को शिव मंदिर और श्रीकृष्ण मंदिर बताते हुए यहां पूजा-पाठ और तोड़फोड़ करने पहुंच गए। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया है और प्रशासन ने कानून-व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

[caption id="attachment_875545" align="alignnone" width="1035"]publive-image प्रशासन ने कानून-व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है[/caption]

विवाद की शुरुआत – मकबरा या मंदिर?

यह पूरा विवाद शिव मंदिर बनाम मकबरा विवाद के रूप में सामने आया है। हिंदू संगठनों का दावा है कि यह स्थान हजारों साल पहले भगवान शिव और श्रीकृष्ण का मंदिर था, जिसे बाद में बदलकर मकबरे का रूप दे दिया गया। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भी इस मकबरे को ठाकुर जी और शिवजी का प्राचीन मंदिर बताते हुए इसे एक हजार साल पुराना बताया था।

Advertisment

हिंदू संगठनों का कहना है कि मकबरे में कमल का फूल और त्रिशूल के निशान मौजूद हैं, जो इसे मंदिर होने का प्रमाण देते हैं। इसी दावे के बाद Fatehpur Makbara Dispute ने तूल पकड़ लिया और बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग वहां जुट गए।

प्रशासन के इंतजाम नाकाफी 

[caption id="attachment_875546" align="alignnone" width="1038"]publive-image हिंदू संगठनों के लोग मकबरे में घुस गए और वहां बनी मजार पर तोड़फोड़ कर दी[/caption]

Fatehpur Police और प्रशासन ने पहले से मकबरे की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी, लेकिन भीड़ के सामने यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए। हिंदू संगठनों के लोग मकबरे में घुस गए और वहां बनी मजार पर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।

Advertisment

मौके पर तनाव और भारी फोर्स की तैनाती 

[caption id="attachment_875547" align="alignnone" width="1041"]publive-image हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह प्राचीन शिव मंदिर और ठाकुर जी का स्थान था,[/caption]

तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। मुस्लिम समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिससे हालात और बिगड़ने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल Fatehpur Makbara Case में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

हिंदू संगठनों का दावा – मंदिर के स्वरूप में बदलाव

हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह प्राचीन शिव मंदिर और ठाकुर जी का स्थान था, जिसे जानबूझकर मकबरे में बदल दिया गया। उनका कहना है कि ऐतिहासिक और धार्मिक साक्ष्यों को मिटाकर इस स्थान की पहचान बदलने की कोशिश की गई है।

Advertisment

प्रशासन की अपील – शांति बनाए रखें

जिला प्रशासन ने लोगों से Fatehpur Makbara Mandir Dispute को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

UP Monsoon Session Live: यूपी विधानसभा मानसून सत्र शुरू, विपक्ष के हंगामे के बीच 15 मिनट के लिए सदन स्थगित

UP Assembly Monsoon Session 11 august school merger electricity privitization issue can be raised zxc

यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। इस दौरान प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के विलय और बिजली निजीकरण के मुद्दे पर तीखी बहस की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News uttar pradesh news Fatehpur News Fatehpur tomb- Mandir Dispute Fatehpur Makbara Dispute Makbara called temple riots Hindu organization Fatehpur Nawab Abdul Samad Makbara Shiv Temple vs. Makbara Makbara abandoned Makbara abandoned Tension
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें