Advertisment

UP News: ‘सरकारी नौकरी नहीं, तो शादी नहीं’, दूल्हे की प्राइवेट नौकरी जान, जयमाला कर दूल्हन ने लौटाई बारात

UP Farrukhabad Wedding Jaimala Controversy; Govt Job Vs Private Job. एक दुल्हन ने प्राइवेट जॉब वाले दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से इनकार कर दिया। नौबत यह आ गई कि युवक को सैलरी स्लिप में लाखों रुपये की नौकरी

author-image
Shashank Kumar
UP Farrukhabad News

UP Farrukhabad Wedding Jaimala Controversy: आपने अक्सर सुना होगा कि हर लड़की का पिता अपने बेटियों के लिए सरकारी नौकरी वाला या फिर बढ़िया पैसा कमाने वाला लड़का ढूंढता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक अजब-गजब खबर आ रही है।

Advertisment

यहां मंगलवार को एक दुल्हन ने प्राइवेट जॉब वाले दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से इनकार कर दिया। नौबत यह आ गई कि युवक को सैलरी स्लिप में लाखों रुपये की नौकरी होने की बात का सबूत भी देना पड़ा लेकिन लड़की नहीं मानी।

बिना दुल्हन के लौटी बारात

फर्रुखाबाद जिले में एक बारात (Farrukhabad Wedding) धूमधाम से लड़की के द्वार पर आई, द्वारपूजा हुआ फिर स्टेज पर खुशी-खुशी जयमाला भी हुआ। लेकिन फिर भी बारात बिना दुल्हन को लिए ही लौट गई।

दरअसल, जयमाला के बाद आपसी चर्चा में दूल्हे के प्राइवेट इंजिनियर की नौकरी में होने की बात सामने आने पर दुल्हन ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के समझदार लोग उसे मनाते रह गए लेकिन लड़की का दिल नहीं ही पिघला और सात फेरे लेने से साफ इनकार कर दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: UP News: आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रहीं थीं BJP MLA,तभी ट्रेन के आगे गिरीं धड़ाम

रिश्ता तय होने के समय बताया गया झूठ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां (Farrukhabad Wedding) एक सरकारी क्लर्क के बेटे की शादी तय थी। रिश्ता तय करते समय यह बात बताई गई कि युवक सरकारी नौकरी में है। लेकिन शादी की रस्म से पहले बात बात में लड़के के निजी सेक्टर में सिविल इंजिनियर की नौकरी करने की बात सामने आ गई।

इस पर दुल्हन ने शादी तोड़ने पर अड़ गई। इसे सुनकर लोग अवाक् रह गए। दुल्हन को काफी समझाने की कोशिश की गई, लोकिन वह नहीं मानी।

Advertisment

दूल्हे ने दिखाई अपनी लाखों की सैलरी स्लीप

बताया जा रहा है कि दूल्हे ने शादी को बचाने के लिए उसी समय अपने परिचित से सैलरी स्लिप मंगवाई।

उसने दुल्हन और वधू पक्ष को सवा लाख रुपये महीने की नौकरी की बात का सबूत भी दिखाया। लेकिन बात नहीं बनी, दुल्हन की जिद की वजह से बारात तो लौटना ही पड़ा।

ये भी पढ़ें: UP News: बड़ी खबर! यूपी के मदरसा ऐक्‍ट को Supreme Court ने दी मान्‍यता, HC के फैसले को खारिज किया

Advertisment
uttar pradesh news Farrukhabad news UP Farrukhabad News Bride Calls Off Wedding UP Bride Farrukhabad Wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें