/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RrrccoYr-kisan.webp)
Up Farmers KCC Fasal Bina News
UP Farmers KCC Fasal Bima News: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। जहां सरकार ने मूंगफली, मक्का, मूंग सहित 9 फसलों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और बीमा का लाभ देने का फैसला किया है। आपको बता दें इसमें उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज और आंवला भी शामिल है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इन नौ फसलों को केसीसी और बीमा के दायरे में लाने का फैसला किया है। इससे फायदा ये होगा कि इससे किसानों को आसानी होगी और उन्हें फसलों के नुकसान पर मुआवजा भी मिलेगा।
मंगलवार को हुई बैठक में लिया फैसल
आपको बता दें मंगलवार को राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। जिसमें कृषि मंत्री ने कहा, कि केसीसी के दायरे में आने से किसानों को सुविधा होगी। वहीं बीमा के दायरे में लाने से मौसम के कारण किसानों को उनकी फसलों के होने वाले नुकसान और अन्य प्रकार से नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति मिल सकेगी।
कार्यवाही के दिए निर्देश
बैठक में मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को इसे लेकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। ढैंचा बीज और जिप्सम आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया। आपको बता दें वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को व्यय करने में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें