UP Transfer: लोक निर्माण विभाग (PWD) ने कई एग्जिक्यूटिव इंजीनियर्स (Executive Engineers) के तबादले कर दिए हैं। ये सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। विभाग ने अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ अलग-अलग जगहों पर तैनात किया है। आइए जानते हैं किसे कहां भेजा गया है।
सत्यवीर को लखनऊ मुख्यालय में मिली नई जिम्मेदारी
सत्यवीर, जो एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, सिविल (Executive Engineer, Civil) हैं, उन्हें अब लखनऊ मुख्यालय में भवन सेल में तैनात किया गया है। उन्हें मुख्यालय की निर्माण संबंधी योजनाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजवीर सिंह बने स्टाफ ऑफिसर
राजवीर सिंह, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, सिविल (Executive Engineer, Civil) को लखनऊ मुख्यालय में ही स्टाफ ऑफिसर की पोस्ट पर तैनात किया गया है। उन्हें प्रशासनिक कामों की देखरेख का जिम्मा मिलेगा।
मेघ प्रकाश को भेजा गया बरेली
अब तक वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर रहे मेघ प्रकाश को प्रमोट करके एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, योजना प्रबंधक (Executive Engineer, Planning Manager) बनाया गया है। उन्हें बरेली यूनिट भेजा गया है, जहां वे परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे।
लाल जी की कानपुर में नई पोस्टिंग
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर लाल जी को अब विश्व बैंक परियोजना के तहत कानपुर में तैनात किया गया है। वे यहां इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं पर काम करेंगे।
कंवरदीप सिंह को बस्ती यूनिट भेजा गया
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, सिविल (Executive Engineer, Civil) कंवरदीप सिंह को अब बस्ती यूनिट में तैनात किया गया है। वहां वे निर्माण कार्यों और परियोजनाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे।
UP Weather Update: यूपी के इन 18 जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बीती रात राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..