/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ङझझझ.webp)
हाइलाइट्स
- UP आबकारी विभाग ने राजस्व लक्ष्य में तोड़े रिकॉर्ड
- 2024-25 में 52 हजार 297 करोड़ का राजस्व मिला
- पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 6726.61 करोड़ ज्यादा राजस्व
Excise Department Revenue Collection: उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने राजस्व के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के मुकाबले, इस वर्ष आबकारी विभाग ने अधिक कमाई की है। यूपी में रिकॉर्ड शराब बिक्री हुई है। जिस कारण फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 52 हजार 297 करोड़ का राजस्व मिला है। ये पिछले फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले 6726.61 करोड़ ज्यादा राजस्व है।
पिछले दो वर्षों में ज्यादा कमाई
ये उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की जाने वाली राशि है। आबकारी विभाग की कमाई पिछले दो वर्षों की कमाई के मुकाबले बढ़ी है। इसकी सबसे बढ़ी वजह शराब की बिक्री में साल दर साल हो रही बढ़ोतरी है।
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में आबकारी विभाग को 45 हजार करोड़ का राजस्व मिला था। ये आंकड़ा फाइनेंशियल ईयर 2022-23 मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा रहा था। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने 2022-23 में 41 हजार करोड़ की कमाई की थी।
अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश से बढ़ा मुनाफा
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का मानना है कि रिकॉर्ड तोड़ राजस्व इसलिए मुमकिन हो पाया हो क्योंकि योगी सरकार में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि फरवरी में कुल 80,243 छापे मारे गए, जिनमें 10,425 मामले दर्ज किए गए और 3,35,373 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
101 करोड़ रुपये की वसूली कर बनाया रिकॉर्ड, पिछले साल के मुकाबले दो गुना ज्यादा कमाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gorakhpur-Nagar-Nigam-750x472.webp)
गोरखपुर नगर निगम ने संपत्ति कर वसूली में इतिहास रच दिया है! इस बार नगर निगम ने ऐसा झंडा गाड़ा कि प्रदेश के बड़े शहर भी दंग रह गए। 90 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार करते हुए निगम ने 101 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें