UP Ex-SP MLA Subhash Pasi: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से दो बार के समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके और वर्तमान में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से जुड़े सुभाष पासी व उनकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर यह आरोप है कि UP सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन को फ्लैट देने के नाम पर 49 लाख रुपए की ठगी की है।
यह भी पढ़ें: UP Kisan Andolan: वेयरहाउस घोटाले के खिलाफ भूख हड़ताल पर किसान: किसान नेता श्याम सिंह चाहर की बिगड़ी हालत
जानकारी के मुताबिक, UP सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रूचि गोयल ने थाने में FIR दर्ज करवाई थी कि पूर्व विधायक सुभाष पासी और उनकी पत्नी उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसको लेकर कोर्ट से लगातार सुभाष पासी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: UP Crime: पूर्व ADM के मर्डर का खुलासा : घर का नौकर ही निकला हत्यारा, इस वजह से ली मालिक की जान
क्या है पूरा मामला
दरअसल, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के आराम नगर में ढाई करोड़ रुपये में फ्लैट बेचने का ऑफ़र किया था। जिसके बाद चंद्र प्रकाश ने दोनों की मुलाकात रुचि गोयल से कराई जो मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन है, मौके पर कई लोगों की मौजूदगी थी, इसी में रुचि ने सुभाष और उसकी पत्नी को 49 लाख रुपये का चेक दिया था। जिसे बाद में रीना ने कैश भी करवा लिया, मगर कुछ दिनों के बाद फ्लैट के कागज रूचि गोयल को दे दिए मगर फ्लैट नहीं दिया। फिर इसके बाद पुलिस ने सुभाष पासी और पत्नी रीना के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था।
दोनो के खिलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी
गौरतलब है कि इसी मामले में सीजेएम हरदोई ने 10 जनवरी को सुभाष पासी और उसकी पत्नी रीना पासी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। जिसके बाद हरदोई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया है।
बता दें कि सुभाष पासी गाजीपुर की सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं एक बार 2012 तो दूसरी बार 2017 में, फिर साल 2022 विधानसभा चुनाव से पहले वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने गए थे। बीजेपी ने उन्हें सैदपुर विधानसभा से ही टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।