Advertisment

Katha Vachak Controversy: कथावाचक पर FIR के खिलाफ 2000 समर्थकों का प्रदर्शन, थाना घेर किया पुलिस पर पथराव

Etawah Yadav Katha Vachak Controversy: इटावा के दादरपुर गांव में यादव कथावाचक से अभद्रता के मामले ने तूल पकड़ लिया है। FIR के विरोध में भारी प्रदर्शन, पथराव और पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र में तनाव गहराया।

author-image
UP Bureau
UP Etawah katha vachak supporters pelted stones on police broke vehicles news zxc

हाइलाइट्स

  • इटावा में कथावाचक FIR के खिलाफ हजारों का प्रदर्शन
  • पुलिस पर पथराव, 12 थानों की फोर्स और हवाई फायरिंग
  • कथावाचकों पर भी FIR, यादव संगठनों में आक्रोश
Advertisment

रिपोर्ट- राजकुमार राजपूत 

Etawah Yadav Katha Vachak Controversy: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के दादरपुर गांव में यादव कथावाचक के साथ हुई अभद्रता और मारपीट का मामला गुरुवार को और उग्र हो गया। कथावाचक पर FIR दर्ज किए जाने के विरोध में यादव समाज और अहीर रेजिमेंट से जुड़े करीब 2000 लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया। बकेवर थाने के बाहर सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ, जहां कथावाचक के साथियों को छुड़ाने की मांग को लेकर थाने का घेराव कर लिया गया।

पुलिस पर पथराव, गाड़ी क्षतिग्रस्त

जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे एक वाहन का शीशा टूट गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को 12 थानों की फोर्स बुलानी पड़ी और हवाई फायरिंग करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने 12 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

जाति पूछकर रोका गया था

प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि वे गांव में आ रहे लोगों से उनकी जाति पूछ रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने फोर्स भेजी, जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। मामला बढ़ने पर हाईवे पर जाम लग गया और पुलिस ने कई गाड़ियों को सीज कर दिया।

Advertisment

मामले की शुरूआत

22 जून को दादरपुर गांव में कथित रूप से ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने यादव कथावाचक और उनके साथियों के साथ मारपीट की थी। कथावाचक की चोटी काट दी गई, सिर मुंडवा दिया गया और एक महिला से नाक रगड़वाई गई थी। इस अमानवीय व्यवहार की तीखी आलोचना हुई थी।

FIR और गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने कथावाचक की शिकायत पर 4 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन अब पुलिस ने कथावाचक और उनके एक साथी के खिलाफ भी FIR दर्ज कर दी है, जिससे यादव संगठनों में आक्रोश फैल गया।

राजनीतिक हस्तक्षेप

कथावाचक की आपबीती सुनने के बाद सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने एसएसपी से मुलाकात की थी, जिसके बाद पहली FIR दर्ज हुई थी। अब दूसरी ओर कथावाचकों पर भी मुकदमा दर्ज होने से मामला और उलझता नजर आ रहा है।

Advertisment

पुलिस की निगरानी बढ़ी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। पुलिस का कहना है कि शांति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

Meerut Mother Child Suicide: बच्चों को जहर पिलाने वाली मां की डॉक्टर से गुहार-‘बस एक बार बच्चों को दिखा दो डॉक्टर साहब’

Advertisment

UP Meerut Husband Wife Dispute Mother Child Suicide Case zxc

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद से परेशान एक महिला ने बुधवार को अपने दो मासूम बच्चों को ज़हर पिला दिया और खुद भी ज़हर खा लिया। इस दर्दनाक घटना में 5 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला और उसका 3 वर्षीय बेटा अस्पताल में भर्ती हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Etawah News YADAV NARRATOR INDECENCY CASE RUCKUS IN ETAWAH YADAV PELTED STONES ON POLICE YADAV STORYTELLER INDECENCY CASE RUCKUS OVER BEATING YADAV STORYTELLER IN ETAWAH 2000 SUPPORTERS PELTED STONES ON POLICE Etawah Yadav Katha Vachak Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें