Advertisment

UP Etawah Crime News: जिलापूर्ति अधिकारियों से परेशान पत्रकार, नहीं हुई सुनवाई, उठा लिया ये बड़ा कदम

UP Etawah Crime News: अधिकारियों से परेशान पत्रकार, नहीं हुई सुनवाई, उठाया बड़ा कदम up-etawah-journalist-Crime hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP-Etavah-News

UP-Etavah-News

रिपोर्ट- इटावा से रामकुमार राजपूत

UP Etawah Crime News: उत्तरप्रदेश के इटावा जिलापूर्ति अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों से तंग पत्रकार जितेंद्र चौहान उर्फ आशु ने कचहरी परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

Advertisment

क्या था मामला 

बीते नवंबर में राशन डीलर के द्वारा घपले की खबर बनाने के दौरान राशन डीलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार के साथ मारपीट की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर राशन डीलर के खिलाफ एक महीने पहले थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमे एनसीआर जांच के नाम पर उल्टा पत्रकार पर ही वसूली करने का फर्जी आरोप लगाया जा रहा था।

पीड़ित पत्रकार ने आरोप लगाया, कि उप जिलाधिकारी और जिलापूर्ति अधिकारी के अमानवीय व्यवहार से आहत हुए हैं. इसके बाद उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है।

क्या कहना है डॉक्टर का

publive-image

थाना सिविल लाइन पुलिस ने पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पेट्रोल की वजह से आंखों में जलन का इलाज किया जा रहा है। अभी  स्थिति खतरे से बहार है.

Advertisment

एक महीने पहले हुआ था झगड़ा

पत्रकार जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 1 महीने पहले महेरा चुंगी पर मौजूद एक राशन डीलर से किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था। उस डीलर के साथियों द्वारा ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज की गई। इस मामले को लेकर उन्होंने थाने में एक प्रार्थना पत्र भी दिया था, लेकिन मामले में अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई।

हालांकि इसे लेकर उन्होंने कई बार एसडीएम (SDM) और एडीएम (ADM) को प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन उस पर भी अमल नहीं दिया गया।

सोमवार को जब वह एडीएम से मुलाकात करने के लिए पहुंचा। तो उम्मीद थी कि एडीएम उनकी मदद करेंगे। पर ऐसा नहीं हुआ।

Advertisment

इसके बाद किसी भी अधिकारी द्वारा मदद न किए जाने से आहत होकर उन्होंने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़ित पत्रकार की मांग है कि जिन लोगों ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

UP News UP Etawah News up etawah Crime news
Advertisment
चैनल से जुड़ें