Advertisment

UP Widow Suicide Case : यूपी के एटा में गरीबी बनी मौत की वजह, अब परिवार का अधिकारियों ने बंधाया ढांढस

Meta Title; UP Widow Suicide Case; एटा में गरीबी बनी मौत की वजह, अब परिवार को अधिकारियों ने बंधाया ढांढस

author-image
Bansal news
UP Widow Suicide Case : यूपी के एटा में गरीबी बनी मौत की वजह, अब परिवार का अधिकारियों ने बंधाया ढांढस

UP Widow Suicide Case : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के शीतलपुर विकास खंड के गांव नगला पवल में आर्थिक तंगी और बदहाली से जूझ रही 35 वर्षीय विधवा महिला सुमन ने सोमवार देर रात कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। पति की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारियों से जूझ रही सुमन के पास न कोई स्थायी आय थी और न ही सरकारी सहायता मिली है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को रिश्तेदारों की मदद से मृतका का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत मदद का भरोसा दिया है।

दो वक्त की रोटी नहीं होती थी नसीब 

गौरतलब है कि गांव नगला पवल की रहने वाली सुमन के पति ओमकार उर्फ बबलू की पिछले साल गंभीर बीमारी के कारण मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से ही सुमन मजदूरी कर अपने चार बेटियों, दो बेटों और 70 वर्षीय सास रामबेटी का पेट पाल रही थी। कभी काम मिलता तो बच्चों को दो वक्त की रोटी नसीब होती, नहीं तो भूखे पेट सोना पड़ता था।

जब गरीबी का बोझ असहनीय हो गया, तो सुमन ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार रात को एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता और तहसीलदार संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और परिवार को निजी आर्थिक मदद के साथ कंबल दिए है। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्रा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Advertisment
Widow Suicide Etah Suicide Etah News UP Widow Suicide Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें