Advertisment

UP News: जलेसर तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय में चोरी, तिजोरी काटकर उड़ा ले गए 1.77 लाख रुपए

Jalesar Theft News: एटा के जलेसर तहसील में उपनिबंधक कार्यालय में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर घुसपैठ की और ₹1.77 लाख की नकदी चोरी कर ली। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।

author-image
Bansal news
UP Etah Jalesar tehsil registry office theft 1.77 lacs rupees zxc

रिपोर्ट- आशू शर्मा 

हाइलाइट्स

  • जलेसर उपनिबंधक कार्यालय से ₹1.77 लाख की नकदी चोरी।
  • चोरों ने जंगला काट तिजोरी ग्राइंडर से काटकर कैश उड़ाया।
  • पुलिस CCTV खंगाल रही, अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर चुके।
Advertisment

Jalesar Theft News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जलेसर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। तहसील परिसर स्थित उपनिबंधक कार्यालय में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर घुसपैठ की और करीब ₹1,77,780 नकद की चोरी को अंजाम दिया। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।

जंगला काटकर घुसे चोर, कंप्यूटर तोड़े 

[caption id="attachment_823305" align="alignnone" width="786"]publive-image जंगला काटकर घुसे चोर[/caption]

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर जंगला काटकर कार्यालय में दाखिल हुए और अंदर कई कंप्यूटरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार्यालय में घुसने के बाद चोरों ने उत्पात मचाते हुए दस्तावेज बिखेर दिए और मुख्य तिजोरी को इन्वर्टर से तार जोड़कर ग्राइंडर से काटा, जिसके बाद कैश पर हाथ साफ किया।

Advertisment

सुबह खुला राज़, पुलिस जांच में जुटी 

[caption id="attachment_823306" align="alignnone" width="787"]publive-image कार्यालय से ₹1.77 लाख की नकदी चोरी[/caption]

प्रभारी उपनिबंधक रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि जब वे सुबह कार्यालय पहुंचे तो तिजोरी टूटी हुई मिली और फाइलें व सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे। चोरी की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर CO जलेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, SHO सुधीर राघव और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ पूरे परिसर की गहन जांच शुरू कर दी।

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण 

[caption id="attachment_823307" align="alignnone" width="786"]publive-image प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण [/caption]

Advertisment

घटना की जानकारी मिलते ही SDM जलेसर भावना विमल, तहसीलदार नीरज वाष्र्णेय और नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन ने उपनिबंधक कार्यालय का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे जल्द ही कोई सुराग मिलने की उम्मीद है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।   
Advertisment

UP PPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 25 DSP के ट्रांसफर, सुशील कुमार यादव बने लखनऊ के असिस्टेंट कमिश्नर

UP Provincial police transfer 25 officers transferred Sushil Kumar lucknow assistant commissioner zxc

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश सरकार ने जनहित में प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के 25 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का तबादला कर दिया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ से जारी आदेश के अनुसार इन अफसरों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News up crime Etah News Jalesar theft UP Theft news Jalesar News Jalesar Cash theft ₹1.77 lakh Jalesar Mein 1.77 lakh ki Chori Jalesar Sub-registrar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें