Advertisment

'ना बताया, ना सुना!' एटा की कंपनी कर रही कर्मचारियों के वेतन में कटौती, जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh (UP) Etah CBSL Company Employees Salary Protest Update: एटा में CBSL कंपनी बिना बताए अपने कर्मचारियों को NAPS (Apprenticeship) योजना में रजिस्टर कर दिया है। अब उनके वेतन से 1500 रुपये की कटौती की जा रही है। इस वजह से कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जताई है।

author-image
Bansal news
UP Etah CBSL Employees Salary Protest

रिपोर्ट, आशू शर्मा

हाइलाइट्स

  • एटा में CBSL कंपनी वेतन कटौती कर रही है।
  • बिना बताए कर्मचारियों को NAPS में रजिसेटर किया।
  • वेतन से 1500 रुपये की कटौती की जा रही है।
Advertisment

UP Etah CBSL Employee Salary: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से वेतन कटौती का मामला सामने आया है। एटा में CBSL कंपनी अपने कर्मचारियों को बिना बताए उनके वेतन में कटौती कर रही है। इस वजह से कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जताई है। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने बिना उनकी जानकारी के उन्हें NAPS (Apprenticeship) योजना में रजिस्टर कर दिया और अब उनके वेतन से 1500 रुपये की कटौती की जा रही है।

कंपनी की मनमानी पर कर्मचारियों का विरोध

कर्मचारियों के मुताबिक, पिछले एक साल से 7500 रुपये मासिक वेतन पाने वाले ऑपरेटरों को अब बिना किसी पूर्व सूचना के वेतन में कटौती का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी गई और अचानक वेतन में कमी करने से वे काफी परेशान हैं।

जिलाधिकारी से की न्याय की मांग

वेतन में कटौती के बाद नाराज कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। कर्मचारियों ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी के इस कदम से उनकी आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ रहा है। इस स्थिति में कोई भी देरी उनके लिए और कठिनाई पैदा कर सकती है।

Advertisment

ज्ञापन में कर्मचारियों ने ये भी कहा कि कंपनी को इस कटौती के बारे में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा न होने से उनके बीच असंतोष और नाराजगी का माहौल बन गया है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे आगे और कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

8000 वर्ग फुट में बनेगा अयोध्या जैसा भव्य राम मंदिर, योगी रखेंगे आधारशिला 

UP CM Yogi Adityanath Varanasi Visit Kashi Vishwanath Ram Mandir

Yogi Adityanath Varanasi Visit: काशी में अयोध्या जैसा भव्य और अद्भुत मंदिर बनने जा रहा है। श्री राम मंदिर काशी के केदारखंड में बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को काशी के केदारखंड में स्थित श्री राम मंदिर के पुनरुद्धार के लिए शिलापूजन करेंगे। श्री राम मंदिर का 650 वर्ष का इतिहास है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

Uttar Pradesh salary Etah News Eta salary deduction CBSL company Eta salary deduction CBSL NAPS scheme CBSL Employee salary cut Eta District Magistrate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें