Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पुलिस के सुरक्षा उपकरणों को होलिका दहन मे जलने के लिए पड़े मिले देखा गया है। दर्जनों की संख्या में बॉडी प्रोटेक्टर और अन्य पुलिस सुरक्षा यंत्र भी देखे गए। मामला जिला मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर चौराहे के पास का है।
गलत हाथों में जाने का था खतरा
होलिका दहन में पड़े मिले पुलिस सुरक्षा उपकरण जैसे बॉडी प्रोटेक्टर और बांस की बनी शील्ड्स पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था। इससे साबित होता है कि यहां पर पुलिस की लापरवाही है। जो ये उपकरणों के इस्तेमाल होने के बाद ऐसे ही सड़क डाल दिए गए। ऐसे में अगर ये सुरक्षा उपकरण किसी भी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाते तो इनका दुरुपयोग भी हो सकता था। सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों को नष्ट करना जरुरी होता है पर ऐसा नहीं हुआ।
लापरवाही पर पुलिस का जवाब
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि वे सभी उपकरण पुराने जमाने के बॉडी प्रोटेक्टर थे। नियमानुसार ऐसे उपकरणों को नीलामी के जरिए बेचा जाता है। उन्हे शक है कि शायद किसी व्यक्ति ने इन उपकरणों को नीलामी में खरीदने के बाद सड़क पर फेक दिया होगा।
जवाब देने से बचे पुलिस अधिकारी
थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने मामले से जुड़ी जानकारी देने से इंकार कर दिया है। फोन से संपर्क करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला है। दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय भी जवाब देने से बचते दिखे। ऐसे में यदि होली जैसे त्यौहार की मौके पर पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बचेगी तो इसका सीधा असर सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा।
पुलिस की लापरवाही से सुरक्षा में खिलवाड़
एटा पुलिस की ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकत से पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जनता का मानना है कि पुलिस को नियमअनुसार पुराने सुरक्षा उपकरणों की नीलामी या नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए थी। इसके बाद स्थानीय लोग अब प्रशासन से इस गंभीर लापरवाही पर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
लखनऊ में त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन का बड़ा फैसला: 14 मार्च से धारा 163 लागू, 12 मई तक रहेगा प्रतिबंध
Lucknow News: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल लखनऊ में होली, शीतला अष्टमी, अलविदा नमाज, चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, परशुराम जयंती, महाराणा प्रताप जयन्ती, बुद्ध पूर्णिमा आदि के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें