Advertisment

UP Encounter: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद चार अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार

UP Encounter: पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद चार अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार UP Encounter: Big success for police, four inter-state miscreants arrested after encounter

author-image
Bansal News
UP Encounter: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद चार अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश के थाना दनकौर की पुलिस ने रविवार रात एक मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने 27 अक्टूबर को एक किसान से एक लाख रुपये कथित तौर पर लूट लिए थे। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि 27 अक्टूबर को बैंक से रुपये निकालने के बाद किसान सोहन पाल घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने किसान का पीछा कर चपरगढ़ के पास हथियार दिखा कर एक लाख रुपये उनसे लूट लिए थे। इस मामले की जांच के दौरान दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं।

Advertisment

सूचना के आधार पर रविवार रात पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि इस दौरान, कुछ लोग उन्हें मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो, इन लोगों ने पुलिस बल पर गोलियां चला दी और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाई। एक बदमाश सुमित के पैर में गोली लग गई जो अलीगढ़ का निवासी है।

उन्होंने बताया उसके तीन साथी दनकौर निवासी दीपक, बुलंदशहर निवासी जितेंद्र और अलीगढ़ निवासी दीपक का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों के पास से किसान से लूटे गए रुपयों में से 58,500 रुपये, दो तमंचे, कारतूस और घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश सुमित के खिलाफ पहले से ही कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है।

police Noida Police Encounter UP POLICE police encounter Noida News noida Greater Noida noida police encounter encounter in noida encounter with Police greater noida encounter greater noida encounter news greater noida police noida encounter noida encounter today noida fake encounter noida police encounter with babaria gang noida police goons encounter noida sec 15 encounter noida sector 15 encounter one criminal injured in police encounter in noida police encounter in ecotech 3 greater noida police encounter in greater noida police encounter in noida sumit encounter greater noida up encounter uttar pradesh encounter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें