हाइलाइट्स
- यूपी में शिक्षा विभाग के 36 अफसरों का तबादला
- DIOS और BSA अधिकारियों को मिली नई तैनाती
- प्रशासनिक दक्षता हेतु तुरंत कार्यभार ग्रहण के निर्देश
UP Education Department Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के कुल तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े यह तबादले संयुक्त सचिव संदीप परमार द्वारा जारी आदेश के तहत किए गए हैं। इन तबादलों में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और कई सहायक शिक्षा निदेशकों को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादले
इस फेरबदल में 24 से अधिक जिला विद्यालय निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। notable तबादलों में शामिल हैं:
कानपुर के DIOS अरुण कुमार को सिद्धार्थनगर भेजा गया है।
अलीगढ़ के DIOS सर्वानंद को बहराइच, जबकि कन्नौज के पूरन सिंह को अलीगढ़ भेजा गया है।
बांदा के प्रवेश कुमार अब अमरोहा में सेवाएं देंगे, और देवरिया के लालजी यादव को बदायूं स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा, गोरखपुर, रामपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, चित्रकूट, शामली, बागपत, श्रावस्ती, संभल, हापुड़, कौशांबी और अन्य जिलों में भी DIOS के तबादले किए गए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के 10 अधिकारियों को प्रमोशन
बेसिक शिक्षा विभाग से पदोन्नति पाने वाले 10 अधिकारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में नई तैनाती दी गई है। यह सभी अधिकारी पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) या डायट से जुड़े पदों पर कार्यरत थे।
प्रमुख पदस्थापन इस प्रकार हैं:
मथुरा के BSA सुनील दत्त को उन्नाव DIOS बनाया गया।
अयोध्या के BSA संतोष कुमार राय को कानपुर नगर में नई जिम्मेदारी मिली।
बरेली के BSA संजय सिंह को बस्ती, जबकि फर्रुखाबाद के गौतम प्रसाद को मऊ भेजा गया है।
प्रयागराज के प्रवीण तिवारी को अंबेडकर नगर, वाराणसी के अरविंद पाठक को सहारनपुर भेजा गया है।
तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
सभी तबादलों के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र ही अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। इस आदेश के पीछे प्रशासनिक कार्यक्षमता को और अधिक मजबूत करने की मंशा बताई जा रही है।
Noida Viral Video: चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी, नोएडा एक्सप्रेसवे पर कपल का वीडियो वायरल, 53,500 का चालान
नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर रोमांस कर रहा एक प्रेमी जोड़ा अब मुसीबत में फंस गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने पुलिस और प्रशासन का ध्यान खींचा, जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक पर कुल ₹53,500 का भारी-भरकम चालान ठोंक दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें