Advertisment

UP Electricity Connection Rates: नए सिरे से तय होंगी बिजली कनेक्शन की दर, कारपोरेशन ने की 50% तक दाम बढ़ाने की मांग

पिछली बार 2019 में विद्युत कनेक्शन की दरें तय हुई थी बिजली कनेक्शन की दरें बढ़ाने को लेकर पावर कॉरपोरेशन द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर नियामक आयोग ने मंथन शुरू कर दिया है।

author-image
anurag dubey
UP Electricity Connection Rates: नए सिरे से तय होंगी बिजली कनेक्शन की दर, कारपोरेशन ने की 50% तक दाम बढ़ाने की मांग

हाइलाइट्स 

  • नए सिरे से तय होगी बिजली कनेक्शन की दर
  • 6 साल पहले बढ़ाई गई थी बिजली दर
  • 30 से 50 फीसदी महंगी होगी बिजली
Advertisment

UP Electricity Connection Rates: उत्तर प्रदेश बिजली कनेक्शन की दरों में इजाफ़े की कवायद शुरू हो गई है। पावर कारपोरेशन ने 50% तक इजाफे की मांग की है। अब बिजली की नई दरें तय करने के बाद नियामक आयोग कनेक्शन रेट तय करेगा और जीएसटी की दरों में कमी के बाद अब नए सिरे से परीक्षण होगा।

कनेक्शन दर बढ़ाने की मांग

बता दें कि पिछली बार 2019 में विद्युत कनेक्शन की दरें तय हुई थी बिजली कनेक्शन की दरें बढ़ाने को लेकर पावर कॉरपोरेशन द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर नियामक आयोग ने मंथन शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक नई टैरिफ़ दरें लागू होने के बाद बिजली कनेक्शन की नई दरों का भी ऐलान नियामक आयोग कर सकता है। इससे बिजली कनेक्शन 30 से 50% तक महंगा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Azam Khan Release: आजम आज से आजाद! 23 महीने से जेल में थे बंद, कार्यकर्ताओं की 25 गाड़ियों का कटा चालान

Advertisment

कनेक्शन 30 से 50% तक महंगा होगा 

गौरतलब है कि यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने कनेक्शन की दरों को बढ़ाने का जो प्रस्ताव दिया है अगर उसे लागू किया जाता है तो प्रदेश में कनेक्शन लेना 30 से 50% तक महंगा हो सकता है, इसके अलावा उद्योगों के लिए कनेक्शन लेने की दरें 50% से भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। बिजली कनेक्शन की दरें कास्ट डाटा बुक से तय होती हैं। पावर कारपोरेशन ने नए कास्ट डाटा बुक का प्रस्ताव नियामक आयोग को सौंप दिया है। 2019 में कास्ट डाटा बुक की दरें तय हुई थी।

6 साल पहले बढ़ाई गई थी बिजली दर

करीब 6 साल बाद अब एक बार फिर से बिजली कनेक्शन की नई दरें तय की जाएगी। जानकारों का मानना है कि 6 साल के दौरान कई विद्युत सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है साथ ही हाल ही में जीएसटी के दरों में भी कमी की गई है,इसका असर भी विद्युत सामग्रियों की कीमतों पर पड़ेगा। आयोग इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत सामग्री की दरें लागू करेगा। जीएसटी की दरों में बदलाव का भी व्यापक असर अलग-अलग विद्युत सामग्रियों पर पड़ सकता है।

Adani Power Share Price Today: भारी गिरावट के अडानी पावर के शेयर में 20% की उछाल, इतने रूपये पर कर रहा है कारोबार 

Advertisment

डानी पावर के शेयर में 20% की उछाल

Adani Power Share Price Today: हिंडनबर्ग रिसर्च के बाद से गौैतम अडाणी को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  हिंडनबर्ग रिसर्च 2023 में अदानी ग्रुप्स पर अपनी रिसर्च के माध्यम से आरोप लगाया था कि आदाणी अपने शेयर्स में खुलेतौर पर हेरा-फेरी कर रहे हैं। स्टॉक हेरफेर के आरोपों से मुक्त करने के बाद मॉर्गन स्टेनली ने अदानी पावर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग के साथ कॉल शुरू है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News up latest news यूपी न्यूज Electricity Rates यूपी लेटेस्ट न्यूज electricity connection बिजली कनेक्शन बिजली की दरें बिजली निगम पावर कारपोरेशन बिजली दरें बढ़ाने की मांग उत्तर प्रदेश बिजली निगम electricity corporation power corporation demand for increase in electricity rates Uttar Pradesh Electricity Corporation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें