रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- बिजली कंपनी ने दिखाया 19,600 करोड़ का घाटा
- 57 लाख से अधिक लोगों के बाकि हैं बिजली बिल
- 25 जुलाई को पहली बैठक
UP Electricity Bill Hike: उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए चिंता भरी खबर सामने आ रही है। सरकार बिजली दरों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। राज्य में बिजली की दरों में 30% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे आम जनता पर वित्तीय बोझ बढ़ने की आशंका है। इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर 21 जुलाई को लखनऊ में विद्युत दरों पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
बिजली कंपनी ने दिखाया 19,600 करोड़ का घाटा
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की कंपनियों ने मौजूदा दरों से चालू वित्तीय वर्ष में 19,600 करोड़ रुपये का भारी घाटा दिखाया है। इस घाटे की भरपाई के लिए ही नियामक आयोग के समक्ष एनुअल रेवेन्यू रिक्वायरमेंट (ARR) दाखिल किया गया है, जिस पर नियामक आयोग सुनवाई कर रहा है।
25 जुलाई को पहली बैठक
ऊर्जा क्षेत्र की संवैधानिक कमेटी, राज्य सलाहकार समिति की बैठक 25 जुलाई को होनी है, जिसमें इन प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। उम्मीद है कि बिजली दरों की अंतिम घोषणा अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकती है। यह प्रस्तावित बढ़ोतरी घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगी। उपभोक्ताओं को अब जनसुनवाई और नियामक आयोग के अंतिम निर्णय का बेसब्री से इंतजार है।
57 लाख से अधिक लोगों के बाकि हैं बिजली बिल
सरकार द्वारा जारी किए आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 57 लाख से अधिक ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना बिल नहीं जमा कराया है। इनके ऊपर 14,765 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। ये अभी मूल राशि है, इसके ऊपर अभी लगने वाले सरचार्ज को नहीं जोड़ा गया है। अभी 444.78 करोड़ की वसूली की गई है। सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए एक मुश्त समाधान योजना भी चलाई थी,मगर लोगों ने रूचि नही दिखाई है। इसका सीधा असर बिजली कंपनियों पर पड़ रहा है।
UP Rain Alert: यूपी में आफत की बारिश, IMD का ‘येलो अलर्ट’, 45 जिलों में बिजली गिरने का खतरा,जाने अपने जिले का हाल
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो यूपी वालों को डरा सकता है। अगर आप घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं, तो छाता और रेनकोट तैयार रखना न भूलें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें