UP Electricity Rate Hike 2025: एक तरफ पड़ रही भीषण गर्मी लोगों को सता रही है तो दूसरी ओर बिजली कंपनी ने भी आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। दरअसल यूपी में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने गुपचुप तरीके से बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर दी है।
आपको बता दें पिछले 5 साल में पहली बार राज्य में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की गई है। फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge) के एवज में बिजली कंपनियों ने 1.24 फीसदी बिजली महंगी कर दी है।
इसके चलते अप्रैल महीने में बिजली उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल चुकाना पड़ेगा।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) ने इस महीने यानी अप्रैल से बिजली के बिलों पर 1.24 फीसदी फ्यूल सरचार्ज लगा दिया है।
हालांकि कहा ये जा रहा है कि राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को अब हर महीने ज्यादा फ्यूल सरचार्ज चुकाना पड़ेगा। इसका असर ये होगा कि महंगी बिजली के चलते उपभोक्ताओं पर ज्यादा बोझ पड़ेगा। तो वहीं इससे बिजली कंपनियों को करीब 78.99 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में शुरू हुआ भीषण गर्मी का दौर, पारा पहुंचा 41 के पार, लू का अलर्ट जारी