Advertisment

UP Electricity Bill Hike: UP में 13 रुपये प्रति यूनिट हो महंगी होगी बिजली, 40 से 45 फीसदी बढ़ोतरी का दिया गया प्रस्ताव!

UP Electricity Bill Hike: सरकार पूरे प्रदेश में 13 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी करने जा रही हैं।  up-electricity-bill-hike-2025 Bijli Bill

author-image
anurag dubey
UP Electricity Bill Hike: UP में 13 रुपये प्रति यूनिट हो महंगी होगी बिजली, 40 से 45 फीसदी बढ़ोतरी का दिया गया प्रस्ताव!

हाइलाइट्स 

  • बिजली दरों को लेकर  40-45 फीसदी बढ़ोतरी का संशोधित प्रस्ताव
  • सरकार पूरे प्रदेश में 13 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी करेगी 
  • फिक्स चार्ज 8 और शहरी के लिए 9 रुपये प्रति प्रति यूनिट होगा
Advertisment

UP Electricity Rate: उत्तर प्रदेश इस वक्त भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। प्रदेश में 20 जून के बाद से मानसून अपना रंग दिखाएगा। लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। तो वहीं सरकार पूरे प्रदेश में 13 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी करने जा रही हैं। 

जानकारी के मुताबिक, पाॅवर काॅर्पोरेशन की ओर से विद्युत नियामक आयोग में बिजली दरों को लेकर  40-45 फीसदी बढ़ोतरी का संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। अगर ये प्रस्ताव लागू गया तो प्रदेश की जनता की जेब पर भारी असर पड़ेगा, गणना के अनुसार अधिकतम फिक्स चार्ज 8 और शहरी के लिए 9 रुपये प्रति प्रति यूनिट हो जाएगा। पहले यही चार्ज 6 से 7 प्रति किलोवाट था। जबकि प्रस्ताव पास होने के बाद विद्युत कर और दूसरे शुल्क जोड़कर प्रति यूनिट 12 से 13 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें: UP BEd Result 2025: बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित, मिर्जापुर के सूरज पटेल बने टॉपर

Advertisment

घरेलू ग्रामीण उपभोक्ता दरें

श्रेणीयूनिट सीमावर्तमान दर (₹/यूनिट)प्रस्तावित दर (₹/यूनिट)
सामान्य ग्रामीण उपभोक्ता0 – 1003.354.50
101 – 1503.85-
101 – 300-7.00
151 – 3005.005.00
300 से अधिक5.508.00
बीपीएल ग्रामीण उपभोक्ता0 – 100 तक3.004.00

शहरी उपभोक्ता दरें

श्रेणीयूनिट सीमावर्तमान दर (₹/यूनिट)प्रस्तावित दर (₹/यूनिट)
सामान्य शहरी उपभोक्ता0 – 1005.506.50
101 – 1515.50-
101 – 300-8.00
151 – 3006.008.00
300 से अधिक6.509.00
बीपीएल शहरी उपभोक्ता0 – 100 तक3.004.00

फिक्स चार्ज पर इस तरह बढ़ोतरी का प्रस्ताव

गौरतलब है कि सिंतबर माह में हो रही दरों बढ़ोतरी में नए प्रस्ताव में फिक्स चार्ज भी बढ़ाया जाएगा। शहरी फिक्स चार्ज को 111 रुपये से बढ़ाकर 191 रुपये प्रति किलोवाट करने का प्रस्ताव दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स चार्ज 100  रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति किलोवाट प्रस्तावित किया है।

Advertisment

किसानों पर पड़ेगा बिजली दरों में बढ़ोतरी का असर 

अगस्त सिंतबर का महीना धान की खेती के लिए सबसे पीक समय होता है और किसान धान की खेती के लिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं खेतों में पानी पटाने के लिए। ऐसे में अगर बिजली दरों बढ़ोतरी होगी तो इसका सीधा असर किसानों की जेब पर भी पड़ेगा।  

UP Baghpat Wife Hotel Video: प्रेमी संग होटल में धरी गई पत्नी, पति और पुलिस को देख छत से लगा दी छंलाग, फिर ये हुआ

उत्तर प्रदेश एक तरफ़ विकास की राह पकड़ रहा है, तो दूसरी तरफ़ प्रदेश के अलग अलग हिस्से से ऐसे ऐसे कांड सामने आ रहे हैं, जिसको सुनने के बाद व्यक्ति के दिमाग की नसे खुल जाएं, एक नया मामला बागपत से आया है जहां एक शादीशुदा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment

Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi electricity in up electricity rates in up up bijli bilon me hogi badhotari electricity will become expensive
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें