UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनावों के नतीजे जनता के सामने आ जाएंगे। सुबह के 8 बजे से वोटो की गिनती शुरू हुई थी। हर राज्य में पार्टियां अपनी—अपनी जीत का दम भरी रही हैं। यूपी के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने सपा की तुलना में बढ़त हासिल कर ली है। और इन्ही चुनावी नतीजों के बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जनता इनसे नाराज है और असर कुछ तो दिखाई देगा।
बिना किसी भी पार्टी का नाम लिए राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘लड़ाई तब होती है जब चोर बेईमान हो जाते हैं। ये चोरी करते हैं, बेईमान भी है और गुंडे भी हैं।’ इसके साथ ही टिकैत ने आगे बोले कि, ‘उन्होंने आगे कहा कि इनसे जनता नाराज हैं और कह रही है कि इनकी पार्टी इस बार नहीं जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के रिजल्ट में जनता की नाराजगी का पता चलेगा।’