भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के शानदार प्रयासों एवं भाजपा सरकार से वहां के लोगों के खफा होने के कारण उत्तर प्रदेश में आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक चुनाव होंगे और 10 मार्च को मतो की गिनती होगी । प्रियंका द्वारा उत्तरप्रदेश में चलाए जा रहे ‘मैं लड़की हूं, मैं लड़ सकती हूं’ अभियान के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कमलनाथ ने यहां अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रियंका गांधी का जो प्रयास रहा है, उससे (कांग्रेस की सीटों में) बहुत वृद्धि होने जा रही है। इससे बहुत परिवर्तन होगा। मैं तो यही कहता हूं कि उत्तरप्रदेश में आश्चर्यजनक चुनाव परिणाम आएंगे।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं कांग्रेस की बात नहीं कर रहा हूं, मैं पूरे उत्तरप्रदेश की चुनाव की बात कर रहा हूं। ताजुब्ब के परिणाम आएंगे। चुनाव केवल एग्जिट पोल से नहीं जीता जाता, यह हमें याद रखना है।’’ कमलनाथ ने कहा, ‘‘10-15 दिन पहले मैं खुद उत्तरप्रदेश गया था और जब मैं युवक कांग्रेस का महामंत्री था, तब से उत्तरप्रदेश से जुड़ा हूं। मुझे बहुत सारे पुराने साथी मिले जो उस समय मेरे साथ संघर्ष में जुडे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी ने जो नारा दिया ‘मैं लड़की हूं, मैं लड़ सकती हूं’, इससे मैंने आज वहां उत्साह देखा। इस अभियान में केवल 15-18 साल के नहीं, वहां तो 35 साल की भी महिलाएं थीं। हर जाति-धर्म के लोगों में एक नया जोश बना है। उत्तरप्रदेश में बहुत परिवर्तन हुआ है। समय को कोई रोक नहीं सकता।’’ कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज उत्तरप्रदेश में 95 प्रतिशत मतदाता सोशल मीडिया से जुडे़ हैं, जो पांच साल पहले मात्र 25 प्रतिशत थे।
जिनको आप (भाजपा नेता) ज्ञान देने जाते थे वो आज आपको ज्ञान देने के लिए तैयार हैं। ये याद रखिएगा। विज्ञापन से आप (भाजपा) चुनाव जीतेंगे, आप कलाकारी से चुनाव जीतेंगे, ये भूल जायें। आज उत्तरप्रदेश में सब अपना भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं। उन्होंने क्या सहन किया पिछले चार-पांच सालों में, ये याद रख कर अपना मतदान करेंगे।’’ जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस उत्तरप्रदेश में महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटें देने जा रही है, क्या यह मॉडल मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा में भी लागू होगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश में सहमति बनी है। इसके बारे में मध्यप्रदेश में स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे और जहां भी जरूरी होगा करना चाहिए।’’