/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-12-16-at-5.30.21-PM.jpeg)
Akhilesh-Shivpal Meeting: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने चाचा और समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से लंबे समय के बाद मिलने पहुंचे। ख़बरों के मुताबिक, अखिलेश ने दोपहर में लखनऊ स्थित शिवपाल के आवास पर उनसे मुलाक़ात की। दोनों के बीच बंद कमरे में हुई मुलाकात लगभग डेढ़ घंटे चली।
* Shivpal yadav*.
इस दौरान हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए अखिलेश ने ट्वीट किया कि, 'प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई।' उन्होंने लिखा कि, 'क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।'
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई।
क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। #बाइस_में_बाइसिकलpic.twitter.com/x3k5wWX09A— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 16, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/dolon.png)
चैनल से जुड़ें