/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DlhLCC6E-Add-a-heading-1.webp)
हाइलाइट्स
- 26 जिलों के बीएसए को कारण बताओ नोटिस
- तबादला आवेदन पत्रों का सत्यापन नहीं
- सत्यापन की तिथि को बढ़ा दिया गया
UP Education Department: उत्तर प्रदेश के 26 जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस परस्पर (आपसी) तबादला आवेदन के सत्यापन में लापरवाही बरतने के कारण जारी किया गया है।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने जताई नाराज़गी
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने उन जिलों के बीएसए से जवाब तलब किया है, जिन्होंने तय समयसीमा के बावजूद शिक्षकों के तबादला आवेदन पत्रों का सत्यापन नहीं किया। यह माना जा रहा है कि इन अधिकारियों की लापरवाही से तबादला प्रक्रिया में देरी हो रही है, जिससे शिक्षक वर्ग में नाराजगी बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाने की लूट, दूल्हा-दुल्हन भी रह गए भूखे, अव्यवस्था पर भागे स्टालकर्मी
किन जिलों के बीएसए पर गिरी गाज?
जिन 26 जिलों के बीएसए को नोटिस भेजा गया है, वे गोंडा, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, वाराणसी, मिर्जापुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, औरैया, बस्ती, चंदौली, इटावा, संतकबीरनगर, शामली, उन्नाव, आगरा, बलरामपुर, फतेहपुर, हाथरस, जौनपुर, कानपुर नगर, महराजगंज और संभल।
सत्यापन तिथि बढ़ाई गई
हालांकि तबादला आवेदन के सत्यापन की तिथि को बढ़ा दिया गया है, लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी बीएसए को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूर्ण करें।
Shrawasti Crime: यूपी में साहिल के बाद सैफुद्दीन की दरिंदगी, पहले की पत्नी की हत्या, मछलियों को खिलाया शव, जला डाले सबूत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yGfrGlNh-Add-a-heading.webp)
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। यहां सैफुद्दीन नामक युवक ने अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना की नृशंस हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी ने शव के कुछ हिस्सों को नहर में मछलियों को खिला दिया और बाकी को जला कर सबूत मिटाने की कोशिश की। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें