Advertisment

Dudhwa Mahotsav 2025: नवंबर में होगा प्रदेश का पहला दुधवा महोत्सव, 2 हजार से ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद

Dudhwa Mahotsav 2025: उत्तर प्रदेश में पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव उत्सव होने जा रहा है। यूपी सरकार इसे नवंबर में आयोजित करेगी।

author-image
Vishalakshi Panthi
Dudhwa Mahotsav 2025

Dudhwa Mahotsav 2025: उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को प्रोत्साहित करने और राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में ‘दुधवा महोत्सव’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह तीन दिवसीय महोत्सव नवंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा और यह उत्तर प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक तथा वन्यजीव उत्सव होगा।

Advertisment

संस्कृति, प्रकृति और परंपरा का संगम

‘महोत्सव-25’ न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और जैव विविधता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि यह पर्यटकों को जंगल की शांति में प्रकृति से जुड़ने और थारू जनजातीय संस्कृति को नजदीक से जानने का अवसर भी प्रदान करेगा। महोत्सव में भारत की नामचीन हस्तियां शास्त्रीय, लोक और आधुनिक संगीत की प्रस्तुतियां देंगी।

2,000 से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के अनुसार, इस अनूठे आयोजन में 2,000 से अधिक पर्यटकों के शामिल होने की संभावना है। महोत्सव में राज्य की सांस्कृतिक पहचान, ग्रामीण पर्यटन, थारू समुदाय की परंपराएं, स्थानीय खानपान, हस्तशिल्प, औषधीय ज्ञान और पारंपरिक जीवनशैली को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

होमस्टे और कैम्पिंग की विशेष सुविधा

पर्यटक यहां थारू परिवारों के साथ होमस्टे का अनुभव ले सकेंगे, जिससे उन्हें स्थानीय जीवनशैली को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही जंगल में कैम्पिंग के लिए तीन श्रेणियों में 200 से अधिक टेंट्स लगाए जाएंगे।

Advertisment

संगीत, कला और फोटोग्राफी का अनोखा संगम

महोत्सव को तीन भागों में बांटा गया है — मेन स्टेज, टेक्नो स्टेज और फोटोग्राफी व लाइफस्टाइल जोन। ये मंच न केवल संगीत प्रेमियों और युवाओं को आकर्षित करेंगे, बल्कि प्रकृति और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी यह एक विशेष अनुभव होगा।

वन्यजीव सफारी और गाइडेड टूर

उत्सव के दौरान पर्यटक वन्यजीव सफारी का आनंद ले सकेंगे और प्रशिक्षित गाइड्स के साथ दुधवा की जैव विविधता को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

UP Land Circle Rate: यूपी सरकार ने बढ़ाया डीएम सर्किल रेट, 42 जिलों में किसानों को मिलेगा बेहतर मुआवजा

Advertisment

UP DM Circle Rate increase Ghaziabad Kanpur lucknow Mathura Bareilly update

UP Land Circle Rate: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को उनकी जमीन का उचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने डीएम सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और प्रदेश के 42 जिलों में इसे पुनरीक्षित कर लागू किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

UP News Dudhwa Tiger Reserve UP Dudhwa Mahotsav 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें