Advertisment

UP Doctors Suspend: ड्यूटी पर नशा, प्राइवेट क्लीनिक पर प्रैक्टिस, यूपी में 15 सरकारी डॉक्टर सस्पेंड, वेतन रोकने के आदेश

UP Doctors Suspend: उत्तर प्रदेश में चिकित्सा विभाग में बड़ी कार्रवाई, 15 डॉक्टर सस्पेंड, कई पर विभागीय जांच और वेतन रोकने के आदेश। UP medical action, doctor suspension, corruption, negligence. UP Medical News: 15 Doctors Suspended in UP, Action Against Many by Deputy CM Brajesh Pathak

author-image
Ashi sharma
UP Doctors Suspend

UP Doctors Suspend

UP Doctors Suspend: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त रुख अपनाया है। चिकित्सा विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 15 डॉक्टरों को निलंबित किया गया है।

Advertisment

इनमें कुछ डॉक्टर ड्यूटी के दौरान नशे में पाए गए, तो कुछ प्राइवेट क्लीनिक चलाते हुए पकड़े गए। कई और डॉक्टरों के खिलाफ जांच और वेतन रोकने जैसे सख्त कदम उठाए गए हैं।

ड्यूटी के दौरान नशा 

भदोही के महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन डॉ. प्रदीप कुमार यादव पर निजी प्रैक्टिस करने का आरोप साबित होने के बाद उनकी दो वेतन वृद्धियां स्थायी रूप से रोक दी गई।

वित्तीय अनियमितता के आरोप, जांच के आदेश

स्वास्थ्य महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील वर्मा पर औरेया में चिकित्साधिकारी रहते वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में निदेशक (प्रशासन) को जांच के आदेश दिए गए हैं, साथ ही प्रमुख सचिव को विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Traffic Challan Rules: यूपी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, इन 10 गलतियों पर MVI काटेंगे चालान

लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सख्त रुख

5 अन्य डॉक्टरों पर भी डिप्टी सीएम ने अनधिकृत अनुपस्थिति, मरीजों की लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इन डॉक्टरों के नाम इस प्रकार हैं:

डॉक्टर का नामतैनाती स्थानजनपद
डॉ. रितेश कुमार सिंहकप्तानगंज सीएचसीकुशीनगर
डॉ. दीप्ती गुप्ताकेपीएम नगरीय पीएचसीकानपुर नगर
डॉ. तनवीर असलम अंसारीगोला सीएचसीगोरखपुर
डॉ. अकांक्षा पनवारबरनाहल सीएचसीमैनपुरी
डॉ. रखशिंदा नाहिदकछौना सीएचसीहरदोई
Advertisment

दो डॉक्टरों से मांगा गया स्पष्टीकरण

डिप्टी सीएम ने डॉ. समीर प्रधान (ललितपुर) और डॉ. पूनम सिंह (बुलंदशहर) से लापरवाही को लेकर जवाब देने को कहा है।

मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों पर भी गिरी गाज

  • बांदा मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के दो सहायक आचार्य, डॉ. अनूप कुमार सिंह और डॉ. सोमेश त्रिपाठी पर कार्रवाई की तैयारी है।

  • कुशीनगर मेडिकल कॉलेज की गायनी विशेषज्ञ डॉ. रुचिका सिंह पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

  • शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अभय सिन्हा और वर्तमान प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार पर सेवा प्रदाता कंपनी से साठगांठ कर लाभ दिलाने के आरोप हैं, जिन पर विभागीय जांच होगी।

डिप्टी सीएम ने चेताया, बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने साफ कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में मरीजों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए जिम्मेदार डॉक्टरों की जवाबदेही तय की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Noida में चलता-फिरता 1BHK फ्लैट! कैब में शू पॉलिश, स्नैक्स, दवाइयां, WiFi से लेकर खिलौने भी मौजूद

Medical Negligence brajesh pathak action यूपी डॉक्टर सस्पेंड चिकित्सा विभाग कार्रवाई UP health news doctor suspension UP medical corruption UP UP medical update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें