Advertisment

UP Pakistan Land Ownership: UP में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूमि स्वामित्व, CM योगी का बड़ा आदेश

UP Pakistan Land Ownership:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर राज्य के विभिन्न जिलों में बसाए गए परिवारों को विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार देने की दिशा में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

author-image
anurag dubey
UP Pakistan Land Ownership: UP में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूमि स्वामित्व, CM योगी का बड़ा आदेश

रिपोर्ट- आलोक राय- लखनऊ

हाइलाइट्स

  • UP में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूमि स्वामित्व
  • मुख्यमंत्री ने कहा, “यह केवल पुनर्वास नहीं, राष्ट्रीय जिम्मेदारी
  • गाँवों में वर्षों से बसे लोगों के नाम अब राजस्व रिकॉर्ड में होंगे दर्ज
Advertisment

UP Pakistan Land Ownership:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) से विस्थापित होकर राज्य के विभिन्न जिलों में बसाए गए परिवारों को विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार देने की दिशा में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल भूमि के हस्तांतरण का मामला नहीं है, बल्कि उन हजारों परिवारों के जीवन संघर्ष को सम्मान देने का अवसर है, जिन्होंने देश की सीमाओं के उस पार से भारत में शरण ली और दशकों से पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन परिवारों के साथ संवेदना के साथ-साथ यथोचित सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। यह शासन की नैतिक जिम्मेदारी है।

आज तक वैध भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं

अधिकारियों ने बताया कि विभाजन के पश्चात 1960 से 1975 के बीच पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हजारों परिवारों को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बिजनौर और रामपुर जनपदों में पुनर्वासित किया गया था। प्रारंभिक वर्षों में इन परिवारों को ट्रांजिट कैंपों के माध्यम से विभिन्न गांवों में बसाया गया और भूमि आवंटन भी किया गया, किंतु कानूनी और अभिलेखीय विसंगतियों के चलते अधिकांश को आज तक वैध भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सके हैं।

यह भी पढ़ें: Lucknow Zomato Case: लखनऊ में Zomato से पनीर मंगवाया था ऑर्डर में पहुंचा चिकन काली मिर्च, खाके दो युवकों की बिगड़ी तबीयत

Advertisment

अन्य राज्यों से आए विस्थापित भी बसाए गए हैं

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बिजनौर सहित कई जिलों में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए परिवारों को वर्षों पूर्व बसाया गया था और उन्हें कृषि भूमि भी आवंटित की गई थी। हालांकि, समय के साथ अभिलेखीय त्रुटियाँ, भूमि का वन विभाग के नाम दर्ज होना, नामांतरण की प्रक्रिया लंबित रहना अथवा भूमि पर वास्तविक कब्जा न होने जैसी कई प्रशासनिक व कानूनी जटिलताओं के चलते इन परिवारों को अब तक विधिसम्मत भूस्वामित्व अधिकार प्राप्त नहीं हो सके हैं। कुछ स्थानों पर अन्य राज्यों से आए विस्थापित भी बसाए गए हैं, जो आज भी भूमि स्वामित्व से वंचित हैं।

कई परिवारों ने बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए भूमि पर कब्जा

अद्यतन स्थिति के अनुसार, एक ओर जहाँ कई गांवों में वर्षों से खेती कर रहे परिवारों ने भूमि पर स्थायी आवास बना लिए हैं, वहीं राजस्व अभिलेखों में उनके नाम आज भी दर्ज नहीं हैं। दूसरी ओर, कुछ ग्रामों में वास्तव में आज भी उन परिवारों का कोई अस्तित्व नहीं है, जिन्हें पहले वहां बसाया गया था। कई परिवारों ने बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए भूमि पर कब्जा किया है, जिससे समस्या हो रही है।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मामलों में पूर्व में भूमि का आवंटन गर्वनमेंट ग्रांट एक्ट के तहत हुआ था, उन्हें ध्यान में रखते हुए वर्तमान विधिक ढांचे में नए विकल्प तलाशे जाएं, क्योंकि यह अधिनियम 2018 में निरस्त किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संवेदनशील प्रयास दशकों से उपेक्षित विस्थापित परिवारों के लिए एक नई उम्मीद और गरिमापूर्ण जीवन का द्वार खोलने वाला साबित हो सकता है। इसे केवल पुनर्वास नहीं, बल्कि "सामाजिक न्याय, मानवता और राष्ट्रीय जिम्मेदारी" के रूप में देखना चाहिए

Advertisment

UP Chief Secretary: कौन बनेगा प्रदेश का मुख्य सचिव, मनोज सिंह के कार्यकाल पर सस्पेंस, इन नामों पर चर्चा तेज 

UP Chief Secretary: मौजूदा प्रमुख सचिव मनोज सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो रहा है। उससे पहले ही मुख्य सचिव को लेकर प्रदेश में चर्चा तेज हो गई है। राज्य सरकार में केंद्र को पत्र लिखा है, केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। केंद्र की मंजूरी मिलने से पहले मुख्य सचिव और एसपी गोयल, दीपक कुमार और देवेश चतुर्वेदी दौड़ में आगे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Lakhimpur Chief Minister Yogi Adityanath Pilibhit योगी लखीमपुर 'bijnor' 'बिजनौर' Yogi मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Displaced families from East Pakistan will get land ownership Chief Minister Yogi gave instruction Pakistani Family UP Land Ownership East Pakistan displaced families land ownership landowner rights District Magistrate Rampur Good news for more than 10 000 families Government Grant Act पूर्वी पाकिस्तान विस्थापित परिवार भूमि स्वामित्व भूस्वामी अधिकार जिलाधिकारी पीलीभीत रामपुर 10 000 से अधिक परिवारों के लिए खुशखबरी गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें