Advertisment

DIHULI CASE VERDICT: 44 साल पहले 24 दलितों को गोलियों से भूना, दोषी न्यायालय में हुए पेश, 3 को फांसी की सजा

Uttar Pradesh Dihuli Massacre Verdict Update; फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र के दिहुली में 18 नवंबर 1981 की शाम पांच बजे के करीब हथियारबंद बदमाशों ने गांव में घुसकर अनुसूचित जाति बस्ती

author-image
Bansal news
DIHULI CASE VERDICT: 44 साल पहले 24 दलितों को गोलियों से भूना, दोषी न्यायालय में हुए पेश, 3 को फांसी की सजा
रिपोर्ट, रंचित पाण्डेय, मैनपुरी
हाइलाइट्स 
  • सामूहिक हत्या कांड में 3 को फांसी की सजा
  • 15 जुलाई से चल रही थी सुनवाई
  • पुलिस द्वारा विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय भेज दिया
Advertisment

DIHULI CASE VERDICT: फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र के दिहुली में 18 नवंबर 1981 की शाम पांच बजे के करीब हथियारबंद बदमाशों ने गांव में घुसकर अनुसूचित जाति बस्ती में हमला बोला था। घरों में मौजूद महिलाओं, पुरुष और बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। बदमाशों ने तीन घंटे तक फायरिंग की। 

फायरिंग में 23 लोगों की मौके पर ही मौत

फायरिंग में 23 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि एक घायल की इलाज के दौरान फिरोजाबाद अस्पताल में जान चली गई थी। घटना की प्राथमिकी दिहुली निवासी लायक सिंह ने 19 नवंबर को जसराना थाने में राधेश्याम उर्फ राधे, संतोष चौहान उर्फ संतोषा के खिलाफ दर्ज कराई गई। मामले में रामसेवक, रविंद्र सिंह, रामपाल सिंह, वेदराम सिंह, मिट्ठू, भूपराम, मानिक चंद्र, लटूरी, रामसिंह, चुन्नीलाल, होरीलाल, सोनपाल, लायक सिंह, बनवारी, जगदीश, रेवती देवी, फूल देवी, कप्तान सिंह, कमरुद्दीन, श्यामवीर, कुंवरपाल, लक्ष्मी को शामिल किया गया था। पुलिस द्वारा विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय भेज दिया। 

तीनों आरोपियों को सामूहिक हत्याकांड का दोषी करार

मामले की कुछ दिन जिला न्यायालय में सुनवाई चली, लेकिन डकैती न्यायालय न होने के वाद को प्रयागराज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। वहां सुनवाई के बाद मामला फिर से मैनपुरी स्पेशल जज डकैती न्यायालय भेज दिया गया। जहां मामले की 15 सालों से सुनवाई चल रही है। 11 मार्च को डकैती न्यायालय की न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने तीनों आरोपियों को सामूहिक हत्याकांड का दोषी करार दिया और सजा सुनाई जाने के लिए 18 तारीख नियत की थी। 

Advertisment

इसी के साथ मंगलवार को दोषी कप्तान सिंह, रामसेवक और रामपाल न्यायालय में उपस्थित हुए। जहां तीनों दोषी रो रो कर न्यायालय के सामने अपनी बेगुनाई का सबूत देते रहे इस दौरान न्यायाधीश ने सजा सुनाए जाने के लिए दोपहर तीन बजे का समय दिया है।

PET Admit Card 2025: UP हवलदार इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा में बड़ा अपडेट, PET के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस दिन है परीक्षा

UP Havaldar Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने हवलदार इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने शारीरिक माप (Physical Measurement Test – PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Dihuli Massacre Dihuli Dalit Murder Dihuli News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें