हाइलाइट्स
- जमीन के नीचे करोड़ों की दौलत छिपी है
- बुंदेलखंड की शान, पर कम पहचान
- यूपी की हीरा नगरी बांदा
UP Diamond City Banda: जब भी हीरों की बात होती है, तो लोगों का ध्यान सूरत, पन्ना या आंध्र प्रदेश की ओर जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में भी एक ऐसा जिला है, जिसे “हीरा नगरी” कहा जाता है। यह जिला है बांदा, जो बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित है। भले ही यह क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे रह गया हो, लेकिन इसकी जमीन के नीचे करोड़ों की दौलत छिपी है।
बांदा – हीरों की धरती
बांदा जिले में हीरे की खदानें मौजूद हैं, जहां से प्राकृतिक हीरे पत्थरों के रूप में निकाले जाते हैं। इन हीरों को बाद में काटकर और पॉलिश कर चमकदार रत्नों में बदला जाता है। यही कारण है कि बांदा को आज यूपी की हीरा नगरी (Diamond City of UP) के नाम से जाना जाता है।
बुंदेलखंड की शान, पर कम पहचान
उत्तर प्रदेश को चार प्रमुख क्षेत्रों में बांटा गया है – पूर्वांचल, अवध, रोहिलखंड और बुंदेलखंड। इन चारों में बुंदेलखंड को सबसे कम विकसित माना जाता है, लेकिन प्राकृतिक संसाधनों की बात की जाए, तो यह क्षेत्र हीरों के मामले में बेहद समृद्ध है।
कैसे निकलते हैं हीरे?
बांदा की खदानों में हीरे पत्थरों के रूप में पाए जाते हैं, जिन्हें खास तकनीकों से बाहर निकाला जाता है। इन कच्चे हीरों को फिर विशेष प्रक्रिया के जरिए काटा और पॉलिश किया जाता है, जिससे ये बाजार में बिकने लायक बनते हैं।
देश के अन्य हीरा उत्पादक क्षेत्र
बांदा की तरह ही मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित पन्ना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध हैं। भारत में मिलने वाले कुल हीरों में:
- पन्ना (एमपी): सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्र
- आंध्र प्रदेश: लगभग 5.73% हीरा उत्पादन
- छत्तीसगढ़: करीब 4.10% हीरा उत्पादन
- बांदा (यूपी): कम उत्पादन, लेकिन ऐतिहासिक और भूगर्भीय रूप से महत्वपूर्ण
Cricketer Yash Dayal: कौन हैं क्रिकेटर यश दयाल, रिंकू सिंह के पांच छक्कों से चर्चा में आए, अब यौन शोषण के आरोप में घिरे
Cricketer Yash Dayal: भारतीय क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषण का आरोप लगा है। ये वही यश दयाल हैं, जो आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह के हाथों एक ही ओवर में पांच छक्के खाने के बाद रातोंरात चर्चा में आ गए थे। अब एक बार फिर से वह सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद नकारात्मक और गंभीर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें