Advertisment

UP News: अपराध, महिला सुरक्षा, AI... जैसे मुद्दों के लिए DG ने गठित की 11 सदस्यीय टास्क फोर्स, देखें लिस्ट

UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, और जनसेवा जैसे मुद्दों पर काम के लिए 11 विशेष टीमें बनाई हैं। इन टीमों को मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को आधुनिक और प्रभावी बनाना है।

author-image
Shaurya Verma
UP DGP formed 11 teams improve law enforcement and law and order roadmaps zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी पुलिस की 11 टीमें पुलिसिंग सुधार में जुटीं
  • महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस
  • तकनीक और AI से सशक्त होगी यूपी की पुलिसिंग
Advertisment

रिपोर्ट- आलोक राय 

UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिसिंग को आधुनिक, प्रभावी और जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रमुख प्राथमिकताओं पर कार्य करने के लिए अधिकारियों की 11 टीमें गठित की हैं। इन टीमों को व्यवहारिक रोडमैप तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था और जनसेवा को बेहतर बनाया जा सके।

publive-image

अपराध पर सख्ती, महिला सुरक्षा होगी प्राथमिकता

अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने वाली टीम में एडीजी एस.के. भगत और पीयूष मोर्डिया शामिल हैं। वहीं, महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा और संरक्षण के लिए गठित टीम की जिम्मेदारी एडीजी पद्मजा चौहान और अनुपम कुलश्रेष्ठ को सौंपी गई है।

साइबर क्राइम और कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान

साइबर अपराध से निपटने के लिए ADG बिनोद कुमार सिंह और नोएडा की CP लक्ष्मी सिंह की टीम बनाई गई है। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ADG अमिताभ यश और आलोक सिंह की जोड़ी सक्रिय भूमिका निभाएगी।

Advertisment

जनता को बेहतर सेवाएं, पुलिस कल्याण भी एजेंडे में

बेहतर पुलिस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ADG नवीन अरोरा और भानु भास्कर की टीम जिम्मेदार होगी। पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए DG आर.के. भारद्वाज और CP आगरा दीपक कुमार की टीम गठित की गई है।

तकनीक और AI से सशक्त होगी पुलिसिंग

प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ADG नवीन अरोरा और CP कानपुर अखिल कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीम एआई आधारित पुलिसिंग मॉडल तैयार करेगी।

प्रशिक्षण, यातायात और जनशिकायतों पर खास फोकस

प्रशिक्षण के क्षेत्र में ADG राजीव सब्बरवाल और मुरादाबाद स्थित डॉ. बीआरए पुलिस अकादमी की भूमिका होगी। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ADG के. सत्य नारायण और CP वाराणसी मोहित अग्रवाल की टीम गठित की गई है। जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए ADG रमित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisment

प्रतिभा और विशेषज्ञता का होगा पूरा उपयोग

IG नचिकेता झा और CP लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर उन अधिकारियों में शामिल हैं जो पुलिस बल की प्रतिभा और विशेषज्ञता को निखारने की दिशा में कार्य करेंगे।

व्यवहारिक रोडमैप तैयार करेगी हर टीम

हर टीम को अपने क्षेत्र की प्राथमिकता के अनुसार व्यवहारिक रोडमैप तैयार करने को कहा गया है, जिससे पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाया जा सके। मुख्यालय और फील्ड के अधिकारी मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।

Chandrashekhar Azad House Arrest: चंद्रशेखर को कौशांबी जाने से रोका तो भीम आर्मी ने मचाया आतंक,पुलिस पर पथराव और तोड़फोड 

Advertisment

Bhim Army President Chandrashekhar azad house arrest prayagraj supporters broke police vehicles zxc (1)

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को रविवार 29 जून को प्रयागराज प्रशासन ने कौशांबी जाने से रोक दिया। वे कौशांबी जिले के लोहंदा गांव में एक दलित बच्ची के परिवार से मिलने जा रहे थे, जिसके साथ हाल ही में कथित रूप से दुष्कर्म की घटना हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP POLICE up police news UP DGP Rajeev Krishna DGP formed 11 teams improve law enforcement and law and order roadmaps UP Police Vyavaharik roadmap UP Police 11 teams control crime in up Up Crime control UP Special Police crime control team Up Police asked to form practical roadmaps UP Police 11 special teams
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें