हाइलाइट्स
- यूपी पुलिस में तीन डीजी अधिकारियों का रिटायरमेंट
- 1 जून 2025 से नए अधिकारियों को डीजी पदोन्नति
- आशुतोष पाण्डेय, आनंद स्वरूप और नीरा रावत को डीजी पद
UP DG Retirement: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़े प्रशासनिक बदलाव का दौर शुरू हो गया है। डीजी जेल पी वी रामाशास्त्री, डीजी टेलिकॉम डॉ. संजय एम तरडे और डीजी यूपी प्रशांत कुमार ने रिटायरमेंट लिया है। उनके रिटायर होने के बाद 1 जून 2025 को नए अधिकारियों को डीजी पद पर पदोन्नति देने का आदेश जारी किया जाएगा।
तीन डीजी रिटायर
तीनों वरिष्ठ डीजी अधिकारियों के सेवा निवृत्त होने के कारण अब पुलिस विभाग में खाली हुई डीजी रैंक की जगह नए अधिकारियों को भरने की तैयारी है। यह पदोन्नति 1 जून 2025 से प्रभावी होगी और आदेश भी इसी दिन जारी किए जाएंगे।
इन अफसरों को मिलेगा डीजी का पद
1 जून से प्रमोशन के तहत तीन आईपीएस अधिकारियों को डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से एडीजी ईओडब्लू आशुतोष पाण्डेय, एडीजी पुलिस हेड क्वार्टर आनंद स्वरूप और एडीजी 112 नीरा रावत शामिल हैं। सभी तीनों अधिकारी 1992 बैच के आईपीएस हैं।
वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर प्रमोशन
पदोन्नति में वरिष्ठता और कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी गई है। आशुतोष पाण्डेय वर्तमान में ईओडब्लू विभाग में तैनात हैं, जबकि आनंद स्वरूप पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं। नीरा रावत 112 सेवा की एडीजी हैं। इन तीनों अफसरों के डीजी बनने से प्रदेश पुलिस के प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।
IRS Gaurav Garg Controversy: IRS योगेंद्र मिश्रा का DGP-सीएम योगी को पत्र, IPS रवीना त्यागी की ट्रांसफर की मांग
लखनऊ में प्रशासनिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के वरिष्ठ अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) और मुख्यमंत्री को एक विस्तृत चिट्ठी लिखकर आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी को लखनऊ से तत्काल बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें