Advertisment

UP News: डिप्टी CM के सख्त निर्देश! डीन रोज लगाएं मेडिकल कॉलेज का राउंड, पूर्व सैनिक करेंगे निगरानी, बढ़ेंगी PG सीट

UP Deputy CM Medical College instruction: उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश पर अब रोजाना निरीक्षण, सुरक्षा, स्वच्छता और इलाज की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।

author-image
Shaurya Verma
UP Deputy CM instructions principal must make college inspection daily zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी मेडिकल कॉलेजों में अब रोजाना होगा निरीक्षण
  • गर्ल्स हॉस्टल और इमरजेंसी में पूर्व सैनिक तैनात होंगे
  • ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे इलाज व जांच की सुविधा
Advertisment

UP Deputy CM Medical College instruction: उत्तर प्रदेश के कानपुर के हृदय रोग संस्थान और जेके कैंसर इंस्टीट्यूट सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में अब इलाज की व्यवस्थाएं और बेहतर की जाएंगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सख्त निर्देशों के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने ये आदेश जारी कर दिए हैं।

रोजाना होगा निरीक्षण, भेजनी होगी फोटो

नए आदेश के तहत अब कॉलेजों के प्राचार्य और संस्थानों के निदेशक को प्रतिदिन अस्पताल का राउंड लेना होगा। राउंड के दौरान की तस्वीरें उच्चाधिकारियों को भेजनी होंगी। यदि किसी वजह से प्राचार्य या निदेशक अनुपस्थित रहते हैं तो उनकी जगह उप प्राचार्य और सीएमएस को राउंड लेना होगा। निरीक्षण के दौरान सुरक्षाधिकारी और सफाई सुपरवाइजर की मौजूदगी भी अनिवार्य होगी, ताकि समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।

सुरक्षा व्यवस्था में पूर्व सैनिकों की तैनाती

संवेदनशील स्थानों पर जैसे गर्ल्स हॉस्टल और इमरजेंसी वार्ड में सुरक्षा को लेकर अब पूर्व सैनिकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए सैनिक कल्याण निगम से संपर्क करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और उनका सीधा एक्सेस प्राचार्य, सीएमएस, वार्डन व सुरक्षाधिकारी के मोबाइल पर रहेगा।

Advertisment

स्वच्छता में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

हॉस्टल और अस्पताल परिसर में स्वच्छता, भोजन, लांड्री जैसी सेवाओं की गुणवत्ता की नियमित जांच होगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई और भुगतान में कटौती की जाएगी।

ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी सेवाएं होंगी मजबूत

डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया कि ट्रॉमा सेंटरों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाए। 24 घंटे पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेवाएं उपलब्ध हों। ब्लड बैंक और ALS एम्बुलेंस संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ICU और उपकरणों की स्थिति बेहतर करने के निर्देश

आईसीयू बेड का सुचारू संचालन और ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मरीजों और हॉस्टल में रहने वालों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी समय-समय पर जांच की जाएगी। सभी मेडिकल उपकरण वर्किंग कंडीशन में रहें, इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Advertisment

पीजी सीटों में होगी बढ़ोतरी

प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए पीजी सीटों को बढ़ाने का भी आदेश दिया गया है। इसके लिए एनएमसी के मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नियमित पदों पर भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी कर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार भी समय-समय पर होंगे।

आयुष्मान बजट का होगा जनहित में इस्तेमाल

डिप्टी सीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कॉलेजों के पास मौजूद बजट का उपयोग मरीजों को साफ चादरें, तकिया, शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में किया जाए।

UP Old Age Pension Scheme: घर बैठे जानें लिस्ट में नाम है या नहीं, कौन से दस्‍तावेज होंगे जरूरी, यहां चेक करें

Advertisment

UP Old Age Pension Scheme simples steps to check your name on list zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 60 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्गों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए “वृद्धावस्था पेंशन योजना” शुरू की है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने ₹1000 की पेंशन दी जाती है, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें। सरकार इस पेंशन को राज्य और केंद्र के साझा प्रयास से वितरित करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Lucknow news Brajesh Pathak UP Deputy CM Brajesh Pathak UP Deputy CM Medical College instruction UP medical education PG seats expansion Ayushman Bharat fund deployment UP hospitals Security deployment in girls hostel UP medical
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें