/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kal-patata-bthhakara-paugdhha-namaja_fd673982e7bdc0b09eda781bb1b57b57.avif)
हाइलाइट्स
- नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन
- पुलिस प्रशासन की तैयारियां
- विवाद के बाद अधिकांश लोग अपने-अपने घर लौट गए
Deoband Alvida Namaaz : देवबंद में आज रमजान माह के आखिरी जुमा की नमाज सौहार्दपूर्ण ढंग से अदा की गई। लेकिन नमाज के तुरंत बाद, मस्जिद परिसर में उपस्थित अकीदतमंदों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर हाथों में काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध जताया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kal-patata-bthhakara-paugdhha-namaja_fd673982e7bdc0b09eda781bb1b57b57-300x169.avif)
नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के देवबंद में, जनपद और स्थानीय मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज के पश्चात्, लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांधी। इसके साथ ही, मस्जिद परिसर में विरोध स्वरूप "नारे-ए-तकबीर" और "अल्लाह हु अकबर" के नारे लगाए गए। हालांकि, विवाद के बाद अधिकांश लोग अपने-अपने घर लौट गए।
यह भी पढ़ें: Kanpur Z Square Mall: सीवेज कनेक्शन सील, जलकल का साढ़े 3 करोड़ का बकाया न देने पर कार्रवाई
पुलिस प्रशासन की तैयारियां
मुकद्दस रमजान माह के अलविदा जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूर्व नियोजित रही। पूरे जनपद में पुलिस प्रशासन ने तत्परता बरती। एसपी देहात सागर जैन पुलिस फोर्स के साथ-साथ दारुल उलूम क्षेत्र में सुरक्षा के लिए मौजूद रहे। देहात क्षेत्र की मस्जिदों में भी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kal-patata-bthhakara-paugdhha-namaja_3b23ec793bbe470d26ddac97117ec924-300x169.avif)
अकीदतमंदों का उद्देश्य
नमाज अदा करने वाले अकीदतमंदों ने इस पावन दिन पर देश की खुशहाली, भाईचारे और समृद्धि के लिए दुआएं मांगीं। वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध का मकसद विधायी संशोधनों के प्रभाव पर चर्चा करना और मौजूदा व्यवस्था में बदलाव की मांग करना था।
UP Vivah Yojana Scam: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फिर धांधली, जांच में अपात्र मिले भाई-बहन सहित छह जोड़े
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Yogi41-750x488.webp)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली सामने आई है। इसमें 1001 की बजाय कुल 1038 जोड़े शामिल हुए थे। जांच में मड़ियाहूं ब्लॉक के भाई-बहन सहित छह जोड़े अपात्र पाए गए हैं। इनके खातों में भेजी जाने वाली 35-35 हजार की धनराशि रोक दी गई है। इसके साथ ही सामूहिक विवाह के लिए जोड़ों का सत्यापन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें